Skilled Pakistani Nationals Left Country: आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान से लाखों शिक्षित युवा विदेशों में पलायल कर चुके हैं. जिसको लेकर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट रिकॉर्ड ने आंकड़ें जारी किए हैं, जो पाकिस्तान के लिए चिंताजनक है.


डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में सबसे अधिक संख्या में उच्च कुशल (स्किल्ड) पाकिस्तानी नागरिकों ने नौकरियों की तलाश में अपने देश को छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में लगभग 150,059 उच्च कुशल (हाइली क्वालिफाइड) पाकिस्तानी नागरिकों ने नौकरी के लिए अपना देश छोड़ा.


ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, 2020 में सबसे कम संख्या में पाकिस्तान के उच्च योग्य नागरिक देश से बाहर गए. कोरोना के प्रभाव के कारण इस साल केवल 5,121 कुशल नागरिक नौकरी के लिए देश से बाहर गए. 


रावलपिंडी से सबसे अधिक पाकिस्तानी गए विदेश


इसके अलावा 1971 से अब तक का रिकॉर्ड बताता है कि सबसे ज्यादा लोग पाकिस्तान के रावलपिंडी से विदेश गए हैं. केवल इस जिले से 1970 के बाद से 3.3 मिलियन (33 लाख) से अधिक लोगों ने विदेश यात्रा की है. आकड़ों के अनुसार, 1971 के बाद से 6.46 मिलियन (64 लाख 60 हजार) पाकिस्तानी नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गए है. 


2020 में सबसे कम विदेश गए लोग 


वहीं, साल 2013 से जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो उस वर्ष कुल 12,057 उच्च कुशल नागरिक नौकरी की खातिर अपने देश से बाहर गए. अगले साल यानी 2014 में, 14,647 उच्च कुशल नागरिक देश बाहर गए. इसी क्रम में साल 2015 में 17,484 उच्च कुशल पाकिस्तानी, 2016 में 16,510 उच्च कुशल पाकिस्तानी विदेश गए.


2017 में कुल 496,286 लोग नौकरी की तलाश में पाकिस्तान से बाहर गए लेकिन इनमें 16,029 उच्च कुशल पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे. यही हाल साल 2018 में रहा, जब पाकिस्तान के कुल 382,439 नागरिकों में से 16,105 उच्च कुशल नागरिक थे. 2019 में 625,876 पाकिस्तानियों में से 15,525 उच्च कुशल नागरिक पाकिस्तान से बाहर नौकरी की तलाश में गए. 


2022 में सबसे अधिक विदेश गए उच्च कुशल पाकिस्तानी नागरिक  


साल 2021 में कुल 288,280 पाकिस्तानी नौकरियों की तलाश में विदेश गए, जिनमें से 7,396 उच्च कुशल नागरिक थे. 2022 में काम की तलाश में देश छोड़ने वाले पाकिस्तानियों की कुल संख्या 832,339 थी. इनमें से 17,976 उच्च योग्य नागरिक थे, जो पकिस्तान के लिए नया रिकॉर्ड है. 


हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, जून 2023 तक पाकिस्तान के कुल 395,166 में से लगभग 10,845 उच्च योग्य नागरिकों ने विदेश में नौकरी के लिए देश छोड़ दिया है. ऐसे में पिछले साल का रिकॉर्ड इस साल टूट भी सकता है. 


ये भी पढ़ें: South Korea: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण अब तक 47 लोगों की मौत, 3 अन्य लापता, अलर्ट जारी