US Election: कमला हैरिस के रूप में जो बाइडेन ने ‘सही साथी’ का चुनाव किया: हिलेरी क्लिंटन
कमला हैरिस के समर्थन में अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आई हैं.उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार बाइडेन का 'सही साथी' चुनने के फैसले को सराहा है.
न्यूयॉर्क: उपराष्ट्रपति की उम्मदीवार कमला हैरिस अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला हैरिस के रूप में एक 'सही साथी' का चुनाव किया है. आपको बता दें कि भारतीय-अफ्रीकी कमला हैरिस नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.
कमला हैरिस के समर्थन में हिलेरी क्लिंटन
'डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन' के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिलेरी ने मतदाताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मतदान की अपील की. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प ने हिलेरी क्लिंटन को मात देकर ही राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था. हिलेरी ने हाशिए पर पड़े देश को वापस पटरी पर लाने का उचित मौका बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में, ‘‘हम एक साथ अधिक मजबूत होंगे. हम एक साथ देश की आत्मा को बचाएंगे. हम एक साथ जो बाइडेन और कमला हैरिस को चुनेंगे.’’
पिछला चुनाव मतदाताओं को नहीं भूलने को कहा
उन्होंने मतदाताओं से पिछला चुनाव नहीं भूलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘भूले नहीं, बाइडेन और कमला 30 लाख से अधिक वोट मिलने के बाद भी हार सकते हैं. मुझे देखकर ही सीखें.’’ इस बीच, मैसाचुसेट्स की गवर्नर एलिजाबेथ वौरन ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे अच्छी योजनाएं पसंद हैं और जो बाइडेन के पास कुछ अच्छे मंसूबे हैं, विनिर्माण में संघ की नौकरियों को वापस लाने और स्वच्छ ऊर्जा में नए संघीय रोजगार पैदा करने की योजना है.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि बाइडेन सभी परिवारों को बाल देखभाल को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण बनाने का आश्वासन भी देंगे.
मैं राजनीति में आया और राष्ट्रपति चुना गया, क्योंकि बराक ओबामा ने खराब काम किया: ट्रंप