Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ पीढ़ितों की मदद कर रहा हिंदू समुदाय, मंदिर खोलकर लोगों को दिया आश्रय
Hindu Temple In Pakistan: एक तरफ जहां बाढ़ से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं हिंदू समुदाय बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है. यहां एक मंदिर में बाढ़ से प्रभावित लोग शरण ले रहे हैं.
Hindu Community In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में भीषण बाढ़ (Flood) से लाखों लोग बेघर और विस्थापित हो गए हैं. ये लोग सहायता के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान में हिंदू समुदाय (Hindu Community) इन लोगों को मदद के लिए आगे आया है. बलूचिस्तान (Balochistan) के एक छोटे गांव में एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) ने बाढ़ प्रभावित (Flood Effected) कुछ लोगों को भोजन (Food) और आश्रय प्रदान किया है. ये बाबा माधोदास मंदिर (Baba Madhodas Mandir) है जो पीड़ित लोगों की मदद कर रहा है.
बलूचिस्तान के कच्छी जिले के जलाल खान गांव में स्थित बाबा माधोदास मंदिर बाढ़ के पानी से सुरक्षित बना हुआ है और प्रभावित लोगों के लिए ठहरने का ठिकाना बन रहा है. नदियों में बाढ़ की वजह से ये गांव बाकी प्रांतों से कट गया था, जिसकी वजह से दूरदराज के इलाके के निवासियों को खुद अपनी देखभाल के लिए छोड़ दिया गया था. इस कठिन समय के दौरान स्थानीय हिंदू समुदाय ने बाबा माधोदास मंदिर के दरवाजे बाढ़ प्रभावित लोगों और पशुओं के लिए खोल दिए हैं
हिंदू संत ने बनाया था मंदिर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाबा माधोदास एक हिंदू संत थे, जो क्षेत्र के मुसलमों और हिंदुओं से समान रूप से सम्मान पाते थे. वो ऊंट पर यात्रा करते थे. इन्होंने धार्मिक सीमाओं को पार कर लिया था. बाबा लोगों को उनकी जाति और पंथ के बजाय मानवता के चश्मे से देखते थे. बता दें कि बलूचिस्तान में हिंदू उपासकों का पूजा स्थल अक्सर कंक्रीट से बना होता है. ये ऊंची जमीन पर बना होता है. इसलिए ये बाढ़ के पानी सुरक्षित रहता है.
मंदिर में बने हैं सैकड़ों कमरे
इस मंदिर (Temple) के प्रभारी रतन कुमार (Ratan Kumar) हैं और इनकी उम्र 55 साल की हो गई है. वो बताते हैं कि मंदिर में 100 से ज्यादा कमरे हैं क्योंकि हर साल बलूचिस्तान (Balochistan) और सिंध (Sindh) से लोग भारी संख्या में यहां तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं. यहां शरण लेने वाले लोगों का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी सहायता (Help) के लिए और उन्हें भोजन (Food) देने के लिए हम इनके आभारी हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, ढह गई 4500 साल पुरानी दीवार, मोहनजोदड़ो की विरासत पर खतरा