इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विश्वविद्यालय में एक हिन्दू छात्रा की रहस्यमय परिस्थिति हुई मौत के बाद अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सितंबर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिली छात्रा का ऑटोप्सी रिपोर्ट आया है. इसमें पता चला है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
बता दें कि 16 सितंबर को इस मृतक छात्रा की लाश उसके सहेलियों ने उसके छात्रावास के कमरे में देखी थी. वह बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की आखिरी वर्ष की छात्रा थी. 16 सितंबर को उसकी बॉडी फंदे से लटक रही थी, जिसके बाद उसके सहेलियों ने इसके बारे में लोगों को बताया.
वहीं अब न्यूज इंटरनेशनल की ओर से बताया गया है कि चंडका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) की महिला मेडिको-लीगल ऑफिसर (डब्ल्यूएमएलओ) डॉ. अमृता ने बुधवार को जारी छात्रा की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया है कि लड़की की हत्या करने से पहले उसका यौन शोषण किया गया था. डीएनए टेस्ट में मृतिका के कपड़ों पर पुरुष वीर्य के अवशेष मिले हैं. इससे पहले जो रिपोर्ट आई थी उसमें इसे आत्महत्या बताया गया था.
यह भी पढ़ें
यूपी: संघ, सरकार और संगठन का अयोध्या प्लान, काशी और मथुरा का नहीं लेगा कोई नाम
अयोध्या पर फैसले से पहले गोरखपुर में हलचल तेज, प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- तीन तलाक पर दंगा नहीं हुआ तो अयोध्या पर भी नहीं होगा