Minorities in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में 22,10,566 हिंदू (Hindu ) रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी (Population) 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत हैं. यह जानकारी सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान (Centre for Peace And Justice Pakistan) की रिपोर्ट में दी गई है. नेशनल डाटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में कहा गया कि देश की आबादी में अल्पसंख्यकों की आबादी पांच प्रतिशत से कम है और इनमें से भी हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह  (Minority Community.) है.


कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601
एनएडीआरए के मुताबिक मार्च तक देश में कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है जिनमें से मुस्लिमों की संख्या 18,25,92,000 है. प्राधिकरण से अल्पसंख्यकों को प्राप्त कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) के आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है और 1,400 लोगों ने स्वयं को नास्तिक बताया है.


पाकिस्तान में तीन राष्ट्रीय जनगणना के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई,1,88,340 अहमदिया,74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं.


अन्य अल्पसंख्यक समुदाय
देश में 11 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनके लोगों की संख्या दो हजार से कम है जिन्हें एनएडीआरए ने सीएनआईसी जारी किए हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1,418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1,522 केलाशा धर्म अनुयायी और छह लोग जैन धर्म का पालन करते हैं.


हाशिए पर अल्पसंख्य समुदाय
अहमदियों से लेकर ईसाइयों से लेकर हिंदुओं तक, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, जिसमें दो प्रतिशत से भी कम हिंदू हैं – जिनमें से 95 प्रतिशत सिंध के दक्षिणी प्रांत में रहते हैं. पाकिस्तान में हिंदू आबादी सहित अल्पसंख्यक गरीब हैं और देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है.


पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी (Pakistan’s Hindu Population) सिंध प्रांत (Sindh Province) में बसी है जहां वे मुस्लिम (Muslim) निवासियों के साथ संस्कृति (Culture), परंपरा (Traditions ) और भाषा ( Language) साझा करते हैं. वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Video: उद्घाटन के दौरान ही ढह गया पुल, कई सरकारी अधिकारी भी गिरे


India-Vietnam Relations: राजनाथ सिंह ने वियतनाम की नौसेना को सौंपी 12 हाई स्पीड बोट, तीन दिवसीय दौरे हैं पर रक्षा मंत्री