Bangladesh Hindu population: बांग्लादेश के वो चार जिले जहां हिंदुओं की आबादी 20 फीसदी से अधिक, जान लें देश में हिंदुओं की कुल संख्या
Bangladesh Hindu population: बांग्लादेश में हिंदुओं की कुल आबादी 8 फीसदी से भी कम है, जबकि बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के समय देश में 18 फीसदी हिंदू निवास करते थे.
Bangladesh Hindu population: बांग्लादेश में हो रहे बवाल के बीच हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया जा रहा है. पूरी दुनिया से हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए आवाज उठाई जा रही है. इस बीच लोगों के मन यह सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी कितनी है. बांग्लादेश के किन क्षेत्रों में हिंदुओं की अधिक आबादी है. तो बताते चलें कि मौजूदा समय में बांग्लादेश में हिंदुओं की कुल आबादी 7.97 फीसदी है. यदि डिवीजन के लिहाज से देखें तो बांग्लादेश के तीन डिवीजन ऐसे हैं, जहां हिंदू आबादी 10 फीसदी से अधिक है.
दूसरी तरफ जिले के लिहाज से देंखे तो बांग्लादेश के चार जिले ऐसे हैं जहां की आबादी 20 फीसदी से अधिक है. ढ़ाका डिवीजन के गोपालगंज जिले में हिंदुओ की आबादी 26 फीसदी है, वहीं खुलना जिले में 20 फीसदी से अधिक हिंदू रहते हैं. रंगपुर डिवीजन के ठाकुरगांव जिले में 22 फीसदी हिंदू निवास करते हैं. स्यालहाट के मौलवी बाजार जिले में 24 फीसदी हैं.
बांग्लादेश में पुरुषों से अधिक महिलाएं
साल 2022 की जनगणना के मुताबिक, बाग्लादेश की कुल जनसंख्या 165,158,616 है. महिलाओं की आबादी की बात करें तो पुरुषों के मुकाबले 1 फीसदी बांग्लादेश में महिला आबादी अधिक है. पुरुष 49.5 फीसदी हैं जबकि महिलाओं की आबादी 50.5 फीसदी है.
बांग्लादेश में 20 फीसीदी आबादी 15 से 24 साल के बीच की
बांग्लादेश में कुल पुरुषों की संख्या 81,712,824 है, वहीं बांग्लादेश में महिलाओं की कुल संख्या 83,347,206 है. बाग्लादेश की करीब 20 फीसीदी आबादी 15 से 24 साल के बीच की है. बाग्लादेश को 8 डिवीजन में बांटा गया है, लेकिन देश की 45 फीसदी आबादी ढाका और चिटगांव डिवीजन में रहती है.
बांग्लादेश में 64 जिले ढाका की आबादी 1 करोड़ से अधिक
बाग्लादेश में 64 जिलें हैं, जिसमें ढ़ाका जिले की आबादी 1 करोड़ 40 लाख है, दूसरे नंबर पर चिटग्राम है, जिसकी आबादी 90 लाख है. सबसे अधिक जनसंख्या ढाका उत्तर (5,979,537) में और सबसे कम बरिशाल (419,351) में गणना की गई है. यह भी ध्यान दिया जा सकता है कि सबसे घनी आबादी (प्रति वर्ग किलोमीटर 39,353 लोग) नगर निगम ढाका दक्षिण है, जबकि सबसे कम (3,444 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर) रंगपुर है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan on Bangladesh: बांग्लादेश मुद्दे पर बोला पाकिस्तान तो किसने कहा- 'तुम नंगे हो पर चंगे हो क्योंकि...'