Hindu Population: दुनिया की कुल आबादी लगातार बढ़ रही है, इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. हिंदू, मुसलमान और क्रिश्चियन समेत लगभग सभी धर्मों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि इसी सदी में दुनिया की आबादी शीर्ष पर पहुंच जाएगी. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आने वाले समय में हिंदुओं की आबादी घटने वाली है.   


प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम प्रजनन दर, धर्मांतरण और प्रवासन जैसे कारणों की वजह से साल 2050 तक कई देशों में हिंदू आबादी में गिरावट का अनुमान है. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद से लगातार पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कम हुई है. बांग्लादेश से भी लगातार हिंदुओं की आबादी कम हुई है. आने वाले दशकों में भी इन देशों में हिंदुओ की आबादी कम होने वाली है. इसके साथ ही कुल आबादी में प्रतिशत के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े हिंदू बहुसंख्यक देश नेपाल में भी हिंदुओं की आबादी घटने का अनुमान है.


इन देशों की हिंदू आबादी घटने की उम्मीद है-


1. पाकिस्तान: 2010 में 1.6 प्रतिशत से 2050 में 1.3 प्रतिशत
2. बांग्लादेश: 2010 में 8.5 प्रतिशत से 2050 में 7.2 प्रतिशत 
3. अफगानिस्तान: 2010 में 0.4 प्रतिशत से 2050 में 0.3 प्रतिशत
4. मलेशिया: 2010 में 6.3 प्रतिशत से 2050 में 5.5 प्रतिशत
5. श्रीलंका: 2010 में 12.6 प्रतिशत से 2050 में 11.5 प्रतिशत
6. नेपाल: 2010 में 80.6 प्रतिशत से 2050 में 76.4 प्रतिशत


दुनिया में तीसरे नंबर पर हिंदुओं की संख्या
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि कुल आबादी में प्रतिशत के लिहाज से इन देशों में हिंदुओं की आबादी कम होने का अनुमान लगाया गया है. मौजूदा समय में आबादी के लिहाज से पूरी दुनिया में क्रिश्चियन धर्म सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर इस्लाम को मानने वाले लोग हैं. वहीं हिंदुओं की संख्या पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है. 


मुस्लिमों की बढ़ने वाली है आबादी
रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक हिंदू आबादी 2010 में 1.2 बिलियन से बढ़कर 2050 में 1.4 बिलियन होने की उम्मीद है. लेकिन वैश्विक आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 17.5 प्रतिशत से घटकर 15.3 प्रतिशत होने की उम्मीद है. यानी आने वाले दशकों में दुनिया की कुल आबादी के लिहाज से वैश्विक स्तर पर हिंदुओं की आबादी घटने वाली है. इसके साथ ही प्यू रिसर्च ने अनुमान लगाया है कि साल 2050 तक मुसलमानों की आबादी क्रिश्चियन के बराबर हो सकती है.


यह भी पढ़ेंः China Russia: चीन और रूस का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास, NATO के खिलाफ प्रशांत महासागर में एकसाथ भरी हुंकार