नई दिल्ली: पाकिस्तान में हिंदू महिला का जबरदस्ती धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सिंध सूबे में 24 वर्षीय हिंदू औरत का अपहरण कर मुस्लिम युवक से शादी करा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि भारती बाई नाम की महिला को दिनदहाड़े शादी समारोह से अपहरणकर्ताओं ने जबरदस्ती उठा लिया. उसके बाद दबाव डालकर इस्लाम कबूल करवाया. फिर उसकी मुस्लिम युवक से शादी करा दी गयी.
शादी मंडप में घुसकर दुल्हन का अपहरण
भारती के पिता किशोर दास ने आरोप लगाया कि भारती बाई की शादी हाला शहर में एक हिंदू शख्स से होनेवाली थी. शादी के मंडप में समारोह चल रहा था. इसी बीच कुछ बदमाश घुस गये और भारती को जबरदस्ती उठा ले गये. किशोर दास के मुताबिक अपहरणकर्ता शाहरुख गुल अपने साथियों और पुलिस के साथ दिन दहाड़े उसकी बेटी का अपरहण कर उठा ले गया. बाद में उसकी बेटी के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया. शाहरुख गुल से उसकी शादी के कागजात भी सोशल मीडिया पर पिछले साल 1 दिसंबर को वायरल हुए.
कागजात में धर्म परिवर्तन के बाद उसका नया नाम बुशरा लिखा गया था. जमीयुत उलेमा इस्लामिया कराची ने उसकी बेटी के इस्लाम धर्म अपनाने का सर्फिटिफिकेट जारी किया था. उसके धर्मांतरण के गवाह मुफ्ती अबुबकर सईदुररहमान थे. पहचान पत्र के कागजात पर जो जानकारी दी गई थी उसमें भारती का स्थायी पता हाला लिखा गया था. जबकि उसका अस्थायी पता कराची में गुलशन इकबाल के नाम पर था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हिंदू लड़िकयों का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराया गया फिल उसके बाद मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई. और यही कारण है कि हिंदुओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
अदनान पर दिग्विजय ने कहा- जब सरकार पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है, तो फिर CAA क्यों?