पाकिस्तान में महिला टिकटॉक स्टार से मौलवी को अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, न्यूज़रूम में पड़ा थप्पड़, अब वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों थप्पड़ की गूंज सुनाई दे रही है और वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का है. वीडियो में एक महिला मशहूर धर्म गुरू को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन टिकटॉक स्टार का दावा है कि उन्होंने धार्मिक नेता के दुर्व्यवहार पर थप्पड़ रसीद किया. हालांकि, उन्होंने महिला टिकटॉक स्टार को झूठा बताया है.

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. हरीम शाह का वीडियो खुद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया गया है. वीडियो में मशहूर धार्मिक हस्ती को एक महिला की तरफ से थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. मुफ्ती अब्दुल कवी को थप्पड़ मारने की वजह क्या है? हरीम शाह ने कैप्शन में मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया.
धर्म गुरू को क्या थप्पड़ टिकटॉक स्टार ने मारा?
लेकिन घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर के बीच बहस चल पड़ी कि आखिर धर्म गुरू को थप्पड़ क्यों मारा गया? हालांकि, हरीम शाह का दावा है कि उन्होंने थप्पड़ मारा, जबकि थप्पड़ की गूंज सहने वाले धर्म गुरू ने इनकार किया है. दोनों में आरोप-प्रत्यारोप के बीच थप्पड़ की गूंज अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुनाई दे रही है.
View this post on Instagram
दरअसल, हरीम शाह और मुफ्ती अब्दुल कवी के बीच पहले भी विवाद खुलकर सामने आते रहे हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा चुके हैं. ताजा प्रकरण में हरीम शाह ने मुफ्ती पर अशोभनीय बातें करने का आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि धर्म गुरू ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है. अवाम फैसला करेगी कि थप्पड़ मारना सही था या नहीं.
दूसरी तरफ धर्म गुरू ने हरीम शाह की बातों का खंडन किया है. उनका कहना था कि ये सब सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए किया गया. उन्होंने बताया कि चाय पीते समय एक बच्ची ने आकर थप्पड़ जड़ दिया. इसलिए, उन्होंने अपना मामला अल्लाह पर छोड़ने का दावा किया. अभी बहस जारी थी कि इस बीच इंस्टाग्राम पर हरीम शाह ने एक और वीडियो जारी कर दिया. वीडियो में धर्म गुरू के साथ हरीम शाह को शूटिंग करते देखा जा सकता है.
थप्पड़ की गूंज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुनाईView this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर तमाम विवाद पर अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. एक तरफ लोगों को दोनों के बीच विवाद पर आनंद आ रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उसे पहले से मंसूबाबंद बताने में जुटे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने सर्वे किया है कि अदालत को दोनों के बारे में क्या फैसला लेना चाहिए. सर्वेक्षण में शामिल 25 फीसद लोगों ने आम फांसी की मांग की है जबकि सरेआम फांसी मांगनेवालों की तादाद 74. 8 फीसद है. वहीं, एक अन्य यूजर ने दोनों को जूतों के योग्य बताया. कई महीनों तक गायब रहने के बाद नजर आए Jack Ma, दुनियाभर में थी लापता होने की चर्चा शपथग्रहण से पहले हुए भावुक हुए जो बाइडेन, बोले- कमला हैरिस के साथ मिलकर बदलेंगे हालातEverything was preplanned..
— Parwaix (@parwaix) January 19, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

