नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया कि वह पाकिस्तान में फंसी हैदराबाद की रहने वाली भारतीय महिला के पासपोर्ट का नवीनीकरण करे और उसकी देश वापसी की व्यवस्था करे. पाकिस्तान में महिला का पति कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करता है. सुषमा स्वराज से 44 साल की महिला के पिता ने उसकी स्वदेश वापसी में मदद मांगी थी जिसके बाद कई ट्वीट करके सुषमा ने जानकारी दी कि उन्होंने भारतीय उच्चायोग से महिला के भारतीय पासपोर्ट का नवीनीकरण करने और उसकी भारत वापसी की व्यवस्था करने को कहा है.
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारतीय उच्चायोग से उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण करने और उनकी भारत वापसी की व्यवस्था करने को कहा है.’’ पाकिस्तान में रहने को मजबूर हैदराबाद की मोहम्मदिया बेगम ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि लाहौर में उसे उसका 60 साल का पति प्रताड़ित कर रहा है. साल 1996 में महिला का निकाह मोहम्मद यूनिस के साथ हुआ था जिसने कथित तौर पर अपनी असल पहचान छिपाई और खुद को ओमान का नागरिक बताया.
सुषमा ने कहा, ‘‘मुझे श्री मोहम्मद अकबर का यूट्यूब संदेश प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भारतीय नागरिक मोहम्मदिया बेगम का पाकिस्तान में निकाह हुआ है और वहां उसका ससुराल पक्ष उसके साथ बुरा बर्ताव करता है.’’
सुषमा ने पाकिस्तान में फंसी हैदराबादी महिला की वापसी के लिए उठाए कदम
एजेंसी
Updated at:
21 Mar 2017 08:36 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -