Honduras Bus Crash: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 12 की मौत- दो दर्जन से ज्यादा घायल, 60 से ज्यादा लोग कर रहे थे सफर
Honduras Bus: फायर ब्रिगेड के लेफ्टिनेंट क्रिस्टियन सेविला ने कहा कि हादसे में 12 लोग मारे गए हैं, जिसमें 10 की घटनास्थल पर और दो की मौत अस्पताल में हुई.
Honduras Bus Accident: सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास (Honduras) में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है और दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. ये दुर्घटना मंगलवार (5 दिसंबर) को हुई, जब बस हाईवे से गुजर रही थी. होंडुरास पुलिस अधिकारियों के अनुसार 60 लोगों को ले जा रही बस तेगुसिगाल्पा (Tegucigalpa) से लगभग 41 किलोमीटर दूर एक नदी में गिर गई. नदी में गिरने से पहले बस पुल से टकरा गई थी.
होंडुरास फाइर विभाग के लेफ्टिनेंट क्रिस्टियन सेविला ने कहा कि हादसे में 12 लोग की मौत हो गई है, जिसमें से 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई है बाकी के 2 लोगों ने तेगुसिगाल्पा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
#BREAKING: TRAGIC BUS CRASH IN HONDURAS LEAVES 11 DEAD, 25 INJURED. VEHICLE PLUNGES INTO RAVINE OFF AMAPÁ OLANCHO HIGHWAY. CAUSE OF ACCIDENT CURRENTLY UNKNOWN. RESCUE EFFORTS UNDERWAY. #Honduras #BusAccident pic.twitter.com/5uI9740RXr
— Genius Bot X (@GeniusBotX) December 5, 2023
होंडुरास के राष्ट्रपति ने घटना पर कहा
होंडुरास के राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने बस हादसे के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. शियोमारा कास्त्रो ने पोस्ट पर लिखा कि ये एक एक त्रासदी है, जो हम सभी को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी.
Nos comprometemos a entregar los restos mortales a sus seres queridos en sus domicilios y a cubrir los gastos fúnebres. Además, declaramos duelo nacional por tres días, durante los cuales las banderas de la patria ondearán a media asta. Esta es una tragedia que nos afecta a todos
— Xiomara Castro de Zelaya (@XiomaraCastroZ) December 5, 2023
होंडुरास में अक्टूबर में सड़क हादसा
होंडुरास में साल 2023 के अक्टूबर महीने के दौरान एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए थे. हादसे में मारे गए सारे लोग वेनेजुएला के थे. ये दुर्घटना तेगुसिगाल्पा से 250 किमी उत्तर-पश्चिम में सांता रोजा डी कोपैन में हुई थी. हादसे में बस का एक हिस्सा हिगुइटो नदी में मौजूद चट्टान से टकरा गई थी.