Honduras Bus Accident: सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास (Honduras) में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है और दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. ये दुर्घटना मंगलवार (5 दिसंबर) को हुई, जब बस हाईवे से गुजर रही थी. होंडुरास पुलिस अधिकारियों के अनुसार 60 लोगों को ले जा रही बस तेगुसिगाल्पा (Tegucigalpa) से लगभग 41 किलोमीटर दूर एक नदी में गिर गई. नदी में गिरने से पहले बस पुल से टकरा गई थी.


होंडुरास फाइर विभाग के लेफ्टिनेंट क्रिस्टियन सेविला ने कहा कि हादसे में 12 लोग की मौत हो गई है, जिसमें से 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई है बाकी के 2 लोगों ने तेगुसिगाल्पा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.






होंडुरास के राष्ट्रपति ने घटना पर कहा
होंडुरास के राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने बस हादसे के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. शियोमारा कास्त्रो ने पोस्ट पर लिखा कि ये एक एक त्रासदी है, जो हम सभी को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी.






होंडुरास में अक्टूबर में सड़क हादसा
होंडुरास में साल 2023 के अक्टूबर महीने के दौरान एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए थे. हादसे में मारे गए सारे लोग वेनेजुएला के थे. ये दुर्घटना तेगुसिगाल्पा से 250 किमी उत्तर-पश्चिम में सांता रोजा डी कोपैन में हुई थी. हादसे में बस का एक हिस्सा हिगुइटो नदी में मौजूद चट्टान से टकरा गई थी.


ये भी पढ़े:Israel-Hamas War: 'हमास ने युद्ध का मैदान चुना, हमने नहीं', गाजा में मारे गए नागरिकों को लेकर और क्या बोला इजरायल?