Jumbo Floating Restaurant: हांगकांग (Hong Kong) में टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र और प्रसिद्ध जंबो फ्लोटिंग रेस्त्रां (Jumbo Floating Restaurant) दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में डूब गया है. ये हादसा पारासेल द्वीप के पास गुजरते समय हुआ. इस मामले की जानकारी रेस्त्रां की पेरेंट कंपनी एबरडीन रेस्त्रां इंटरप्राजेज लिमिटेड ने दी है. कंपनी के मुताबिक रविवार को ये रेस्त्रां पारासेल द्वीप के पास से गुजर रहा था. वहां खराब मौसम की वजह से उलट गया उसमें पानी भर गया, पानी भरने की वजह से ये समुद्र में ही समा गया.
जहां पर ये घटना हुई वहां पर पानी की गहराई 1000 मीटर या 3280 फीट से भी ज्यादा थी. ऐसे में रेस्त्रां के बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. काफी जद्दोजहद के बाद भी इस रेस्त्रां को नहीं बचाया जा सका. कंपनी ने कहा है कि ये घटना बहुत दुखदाई है, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. यह रेस्त्रां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज जैसे तमाम दिग्गजों की मेहमाननवाजी कर चुका है. हांगकांग आने वाले पर्यटकों के लिए यह मुख्य आकर्षण हुआ करता था.
46 साल बाद बदली जा रही थी इसकी जगह
खबरों में कहा गया है कि जंबो रेस्त्रां के डूबने की घटना उस वक्त हुई, जब 46 साल बाद उसे बोटों के सहारे दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. हांगकांग का ये जंबो रेस्त्रां सालों से पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र था. यह 1976 में शुरू हुआ था और इसका कैंटोनीज खाना बेहतरीन माना जाता था. जंबो रेस्टॉरेंट कोरोना महामारी के बाद से नहीं खुला था. इस तैरते हुए रेस्टोरेंट को कई नावों की मदद से दूर ले जाया गया है. इसे विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे.
बोझ बन गया था जंबो रेस्त्रां
इसे नए सिरे से संवारने के लिए कोई निवेशक (Investor) आगे नहीं आया. मालिकों ने इसके पुनरुद्धार (Renovation) के लिए काफी कोशिशें की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर इसे हांगकांग (Hong Kong) के एबरडीन हार्बर से हटाया जा रहा था, तभी ये डूब गया. इसका संचालन करने वाली एबरडीन रेस्त्रां एंटरप्राइजेज के अनुसार इस तैरते रेस्त्रां (Floating Restaurant) को चलाने की लागत लगातार बढ़ रही थी. वह लगातार पैसा लगाने में असमर्थ हो गए थे. इसके रखरखाव (Maintance) पर ही हर साल लाखों डॉलर खर्च हो रहे थे. कंपनी ने कहा कि लगता नहीं है कि ये आने वाले दिनों में फिर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Watch: पानी में तैरता है ये खास बास्केटबॉल कोर्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान