जानिए- दुनिया की सबसे महंगी कार कौन है, कितनी है कीमत
6 गीयर वाली इस सुपर कार की कीमत जान के दांतो तले उंगली दबा लेंगे.
नई दिल्ली: इटली की स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी होरैसियो पगानी ने दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च की है. इस कार का नाम है पगानी ज़ोंडा एचपी बार्शेटा.
इस कार को इंग्लैंड के पश्चिम सुसैक्स शहर में चल रहे 'गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड, 2018' में प्रदर्शित किया गया. इस कार की कीमत चौंकाने वाली है. इसकी कीमत है 13.5 मिलियन पाउंड स्टर्लिंग यानी भारत के हिसाब से लगभग 122 करोड़ रुपये. इसकी कीमत ने इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बना दिया है. 7.3 लीटर मजबूत इंजन वाली इस सुपर कार में 6 गीयर हैं.
गुडवुड फेस्टिवल हर साल मनाया जाता है जिसमें पहाड़ की चढ़ाई का करतब किया जाता है. इस फेस्टिवल में स्पीड कार का भरपूर प्रदर्शन भी किया जाता है. आमतौर पर ये फेस्टिवल जून या जुलाई में होता है.
होरैसियो पहले लैंबॉर्गिनी कंपनी के साथ काम करते थे. 1992 में इन्होंने पगानी ऑटोमोबाइल नाम की कंपनी बनाई. इस कंपनी की खासियत है कि ये बहुत कम संख्या में कारें बनाती हैं. लेटेस्ट ज़ोंडा एचपी बार्शेटा के भी तीन ही यूनिट बनाए जाएंगे, जिनमें से दो लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. एक कार होरैसियो खुद रखेंगे.