Russian Missile Attack: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन ऐसी घटना की वीडियो आती है जो दिल दहलाने वाले होते हैं. अब एक छोटे बच्ची का जन्मदिन मनाते हुए वीडियो सामने आया है. दरअसल जब बच्ची का जन्मदिन मना रही थी तभी रूस का मिसाइल आकर गिरा. मिसाइल ने डनिप्रो शहर में उस अपार्टमेंट को तबाह कर दिया, जहां बच्ची अपना जन्मदिन मना रही थी. इस हमले में 40 लोग मारे गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लेपर्ड प्रिंट की ड्रेस पहने एक लड़की को मोमबत्तियों वाला बर्थडे केक दिया जा रहा है. उनके परिवार को खुशी से ‘जन्मदिन मुबारक हो’ गाते हुए देखा जा सकता है. अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने पर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज, यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा जाएगा, इसे नामचीन हस्तियों द्वारा दिखाया जाएगा, इसे लाखों लोग देखेंगे… बेशक, इससे मीशा की जिंदगी वापस नहीं आएगी. इससे उनका परिवार खुश नहीं होगा…’
वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट की माने तो रूस के मिसाइल हमले में लगातार यूक्रेन की आम जनता की जान जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच मायखाइलो कोरेनोव्स्की भी शनिवार के हमले में मारे गए थेइस हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है.
वहीं एएफपी की रिपोर्ट की बात करें तो रूस के हमले 40 से अधिक लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इस मिसाइल के हमले के बाद नीप्रो शहर में बिजली गुल है.