लॉस एंजिल्स की आग में स्वाहा हुआ 3 अरब रुपये का आलीशान घर, वायरल हुआ वीडियो
Los Angeles Wildfire: एलए काउंटी में लगभग दो लाख लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है. कई लोग सामान लेकर घर से भाग रहे हैं तो कई लोग घरों में ही सामान छोड़कर भाग रहे हैं.
USA Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अभी भी शांत होने का नाम ले रही. 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों इमारते जलकर खाक हो चुकी हैं. इसके अलावा पूरे काउंटी में लगभग 1 लाख 80 हजार लोगों को अपने-अपने घर खाली करने का आदेश दिया गया है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि जो घर 35 मिलियन डॉलर में बिक्री के लिए था वो अब स्वाहा हो चुका है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में एक वीडियो डाला गया है जिसमें घर जलता हुआ दिख रहा है और दावा किया गया, "यह घर ज़िलो पर 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिक्री के लिए सूचीबद्ध है."
View this post on Instagram
आग के शांत होने के नहीं मिल रहे संकेत
आग पर काबू पाने के लिए हजारों अग्निशमन कर्मी कोशि कर रहे हैं लेकिन बुरी तरह से भड़की आग पर पूरी तरह अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, मौसम की स्थिति पर नजर रखने वालों की अगर मानें तो आने वाले दिनों में भी आग भड़कने की आशंका है.
इस बेकाबू आग में 10,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं. ये एलए के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है. इसके अलावा 60,000 और इमारतें खतरे में हैं. आग के रास्ते में आने वाली संपत्तियों की भारी कीमत होने की वजह से अनुमानित नुकसान 8 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है.
एलए कैसे जलकर हो गया खाक
गुरुवार को फिर से आग लगाने के संदेह में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी भी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस के मुताबिक, खाली कराए गए इलाकों में लूटपाट को रोकने के लिए शहर के कुछ इलाकों में नेशनल गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में आग का तांडव जारी! 10 लोगों की गई जान, मची लूटपाट तो हुआ कर्फ्यू का ऐलान | जानें बड़े अपडेट