United States–Houthi Conflict: हूती विद्रोहियों की एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और ईरान के यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle : ऐसे एयरक्राफ्ट जिनमें पायलट या यात्री नहीं होते) को गल्फ ऑफ एडन (अदन की खाड़ी) में मार गिराया गया है. यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) की ओर से यह पुष्टि एक बयान में की गई है. समाचार एजेंसी ने गुरुवार (1 फरवरी, 2024) को CENTCOM की प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह जानकारी दी.
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड की ओर से बुधवार (31 जनवरी, 2024) को जारी रिलीज के मुताबिक, साढ़े 8 बजे (वहां के समयानुसार) ईरान के समर्थन वाली हूती चरमपंथियों की ओर से यमन के हूती नियंत्रित इलाकों से एक एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल अदन की खाड़ी की ओर दागी गई थी. हालांकि, इस मिसाइल को यूएसएस कार्ने (डीडीजी 64) ने मार गिराया. 9 बजकर 10 मिनट पर यूएसएस कार्ने ने तीन ईरानी यूएवी को भी ढेर किया, जबकि इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.
लाल सागर में जहाजों को हूतियों ने बार-बार बनाया निशाना
हाल-फिलहाल के दिनों में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (इजरायल इन्हें दुश्मन मानता है) की ओर से रेड सी (लाल सागर) में बार-बार कई जहाजों को निशाना बनाया गया था. गाजा पट्टी में छिड़ी जंग के जवाब में हूती समूह ने इजरायल की ओर ड्रोन और मिसाइलें दागना शुरू किया था. हालांकि, इनमें से अधिकतर को इंटरसेप्ट कर दिया गया.
सिर्फ इजरायल के शिप्स को किया टारगेट- विद्रोहियों का दावा
हूतियों का दावा रहा है कि वे इजरायल के शिप्स को टारगेट करते हैं लेकिन यह भी एक फैक्ट है कि जिन जहाजों पर उनकी ओर से हमले किए गए उनमें अधिकतर का इजरायल से कोई लेना-देना नहीं निकला. वैसे, अमेरिका की नौसेना की ओर से कई हमलों को नाकाम किया गया.
हमलों के चलते कंपनियों को बदलना पड़ गया था सी-रूट
शिप्स पर बढ़ते हमलों के चलते ऐहतियाती तौर पर प्रमुख शिपिंग कंपनियों ने लाल सागर के रास्ते का इस्तेमाल बंद कर दिया था. वे इसके बजाय दक्षिणी अफ्रीका के पास वाले लंबे रूट का इस्तेमाल करने लगीं. ध्यान देने वाली बात है कि लाल सागर के जरिए दुनिया भर का लगभग 15% समुद्री कारोबार होता है.
कौन हैं हूती? जानें, एक नजर में
दरअसल, हूती एक सशस्त्र राजनीतिक और धार्मिक समूह है जो कि खुद को इजरायल, अमेरिका और बड़े स्तर पर पश्चिमी मुल्कों के खिलाफ ईरान समर्थित 'प्रतिरोध की धुरी' (Axis of Resistance) करार देते हैं.