US Houthi Strikes: अमेरिका और यूके की सेना की तरफ से यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले जारी हैं. इस बीच हूती विद्रोहियों के एक अधिकारी ने अमेरिका का मजाक उड़ाया है. हूती विद्रोहियों के अधिकारी ने कहा है कि यमन पर अमेरिकी हमलों का कोई खास असर नहीं पड़ा है.
सना में एक सैन्य अड्डे पर ताजा हमले के बाद मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हूती इजरायल से जुड़े जहाजों को लाल सागर और अरब सागर से गुजरने से रोकना जारी रखेगा. यमन के एक अन्य हूती समूह अंसारुल्लाह के अधिकारी ने अल जज़ीरा को बताया कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है और समूह ने मजबूत और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है.
हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले जारी
गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने शनिवार (13 जनवरी) की सुबह एक बार फिर से यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी अमेरिका ने ब्रिटेन की सेना के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के खिलाफ भीषण हवाई हमले किए थे. जिसके बाद हूती विद्रोहियों के एक अधिकारी ने अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस आक्रामकता की उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी.
हूतियों ने अमेरिका को दी चेतवानी
हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हो रहे हमलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अगर अरब सागर में व्यापारिक जहाजों पर हो रहे हमले बंद नहीं हुए तो अमेरिकी कार्रवाई जारी रहेगी. उधर, अमेरिकी चेतावनी पर हूतियों का कहना है कि वे अभी भी लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि अमेरिकी-ब्रिटिश हमले ने हूती विद्रोहियों की नए हमले शुरू करने की क्षमता को कम कर दिया है. यमन में 28 स्थानों पर 60 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: चीन के हेनान प्रांत की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई लोग लापता