Red Sea Attack: यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर सोमवार को लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार को यमन के पास लाल सागर में दो तेल टैंकरों, सऊदी ध्वज वाले अमजद और पनामा ध्वज वाले ब्लू लैगून पर हमला किया गया. ब्लू लैगून पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की जिम्मेदारी खुद हूती ने ली है, लेकिन सऊदी टैंकर का कोई जिक्र नहीं किया.


रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जब जहाजों पर हमला हुआ तब वे एक-दूसरे के करीब थे. हमला होने के बावजूद दोनों तेल टैंकर अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रहे. इस हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है न ही किसी की जान गई है. 'अमजद' के मालिक सऊदी राष्ट्रीय शिपिंग समूह बहरी ने इस मसले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इस सुपरटैंकर की अधिकतम क्षमता 2 मिलियन बैरल बताई गई है. 


रॉयटर्स ने ब्लू लैगून के ग्रीक मैनेजर सी ट्रेड मरीन एसए से टिप्पणी लेने की कोशिश की, लेकिन वे तुरंत उपलब्ध नहीं थे. इस स्वेजमैक्स टैंकर की अधिकतम क्षमता 1 मिलियन बैरल बताई गई है. एक सूत्र ने कहा कि अमजद को सीधे तौर पर निशाना बनाए जाने की संभावना नहीं है. दोनों टैंकर एक दूसरे के करीब थे ऐसे में अमजद भी निशाने पर आ गया. 


70 से अधिक हमले कर चुके हैं हूती
हूती विद्रोहियों ने पहली बार नवंबर महीने में जलमार्ग पर हवाई ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे. उस दौरान हूतियों का कहना था कि वे गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं. इस बीच हूतियों ने 70 से अधिक हमले किए, इसमें अमेरिका की जहाजों को भी निशाना बनाया गया. हूती अपने हमले से दो जहाजों को डुबो दिया चुके हैं और एक जहाज को जब्त कर चुके हैं. इस दौरान कम से कम तीन नाविकों को जान चली गई.


हूतियों ने ब्लू लैगून को क्यों बनाया निशाना?
हूती हमलों पर नजर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक बलों द्वारा संचालित संयुक्त समुद्री सूचना केंद्र ने बताया कि सोमवार को उत्तरी यमनी बंदरगाह सलीफ से 70 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में ब्लू लैगून टैंकर पर तीन बैलिस्टिक मिसाइल हमले हुए. इसमें बताया गया है कि ब्लू लैगून को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि इसकी कंपनी के अन्य जहाज हाल ही में इजरायल के बंदरगाहों पर रुके थे. फिलहाल, जहाज पर सवार सभी चालक दल सुरक्षित हैं. जहाज को मामूली नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ेंः Vladimir Putin in Mongolia: आज व्लादिमीर पुतिन हो जाएंगे गिरफ्तार? मंगोलिया पर टिकी पूरी दुनिया की निगाहें