इजरायल के हवाई हमलों में यमन के कुछ हिस्से तबाह, हूती टीवी चैनल ने किया दावा
Israel Defence Force : इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि इजरायल की सेना के ओर से यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर कई "सटीक हवाई हमले" किए, जिसमें साना के बंदरगाह और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल हैं.
Israel Attack on Yemen : देश के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण करने वाला और हूती आंदोलन की ओर से संचालित प्रमुख टीवी चैनल अल-मसीरा टीवी ने बताया कि गुरुवार (19 दिसंबर) की तड़के सुबह हुए इजरायली हवाई हमले ने राजधानी साना और होदेदाह के बंदरगाह समेत यमन के कई हिस्सों को निशाना बनाया. इस एयर स्ट्राइक ने राजधानी साना के दक्षिण और उत्तर में स्थित दो सेंट्रल पावर स्टेशनों को भी निशाना बनाया है.
वहीं, यमन की साबा न्यूज एजेंसी ने बताया कि होदेदाह में चार हमले किए गए हैं, जिनमें से दो ने रास इस्सा तेल फेसिलिटी को निशाना बनाया गया. इस हमलमें में कई कर्मचारियों की मौत भी हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
इजरायल की सेना ने जारी किया बयान
इजरायल की सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल की सेना के ओर से यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर कई "सटीक हवाई हमले" किए, जिसमें साना के बंदरगाह और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल हैं. जारी बयान में इजरायली रक्षा बलों ने यह भी कहा कि जिन सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं वे हूती विद्रोहियों की ओर से सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे.
IDF ने यमन से लॉन्च मिसाइल को किया था इंटरसेप्ट
गुरुवार (19 दिसंबर) को इजरायल की सेना ने यहा भी कहा है कि IDF ने यमन की ओर से लॉन्च किए गए एक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया है. ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों ने पिछले साल के नवंबर महीने में यमन के पास अंतरराष्ट्रीय शिपिंग पर कई हमले किए हैं. उनका यह हमला इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में फिलीस्तीनियों के साथ एकजुटता को दिखाता है. हूती विद्रोहियों का यह हमला वैश्विक शिपिंग मार्गों पर अत्यंत ही गंभीर प्रभाव डाल सकता है. जिससे कि मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढे़ेंः बड़ा खुलासा, भागने से पहले बशर अल असद ने इजरायल को दी थी सीक्रेट जानकारी, जानें क्यों दुश्मन देश के साथ मिलाया हाथ