Bangladesh Hindu Population: 2050 में कट्टरपंथ की तरफ बढ़ेगा बांग्लादेश, होंगे कितने हिंदू, जान लीजिए
Bangladesh Hindu Population: अगले चार दशकों में दुनिया की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी काफी हद तक स्थिर रहने के अनुमान हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू भारत और नेपाल में रहते हैं.
Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर सुरक्षित स्थान के लिए निकल गई हैं. बांग्लादेश में फिलहाल सत्ता की बागडोर सेना के हाथ में है. बांग्लादेश में हिंदू का आबादी को लेकर एक रिसर्च में यह बताया गया है कि साल 2050 तक वहां कितने हिंदू होंगे. साल 2010 की तुलना में इस आंकड़े नजर डालें तो हिंदू की आबादी में मामूली बढ़ोतरी नजर आ रही है.
2050 तक बांग्लादेश में कितनी होगी हिंदू आबादी?
प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से जारी डेटा के अनुसार साल 2050 तक बांग्लादेश में 1 करोड़ 44 लाख 70 हजार हिंदू होंगे. वहीं 2010 के आंकड़े की बात करें तो बांग्लादेश में तब 1 करोड़ 26 लाख 80 हजार हिंदू थे. दुनिया भर में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में रहते हैं. डेटा के मुताबिक 2050 तक दुनिया भर के कुल हिंदू आबादी का 93.8 फीसदी भारत में होगा.
अनुमान है कि दुनिया भर में हिंदुओं की संख्या 2010 में 1 बिलियन से थोड़ी ज्यादा से बढ़कर साल 2050 में लगभग 1.4 बिलियन हो जाएगी. अगले चार दशकों में दुनिया की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी काफी हद तक स्थिर रहने के अनुमान हैं.
भारत और नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू
2010 में भारत और नेपाल ही ऐसे देश थे, जहां की अधिकांश आबादी हिंदू थी और 2050 में भी यही देश हिंदू बहुल देश रहेंगे. 2030-2035 तक हिंदुओं की वार्षिक वृद्धि दर विश्व जनसंख्या वृद्धि के बराबर रहने की उम्मीद है. 2045 तक हिंदुओं की वार्षिक वृद्धि दर लगभग 0.2% या विश्व जनसंख्या की कुल वृद्धि दर से लगभग आधी होने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण भारत में फर्टिलिटी रेट में गिरावट है.
रिपोर्ट के अनुसार टॉप-10 हिंदू आबादी वाले देश में बांग्लादेश तीसरे नंबर हैं. भारत के बाहर 2010 तक सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले देश नेपाल और बांग्लादेश थे. 2050 के संभावित आंकड़ों को देखेंगे तो यही लिस्ट नजर आएगा. 2010 से 2050 के बीच फीसदी के लिहाज से सबसे तेजी से हिंदू जनसंख्या बढ़ोतरी उत्तरी अमेरिका (लगभग 160%) में होने का अनुमान है.
2010 से 2050 तक हिंदुओं की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ोतरी वाले क्षेत्र मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (115 फीसदी) होंगे, जहां हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ोतरी पूरे क्षेत्र में जनसंख्या बढ़ोतरी से 73 फीसदी से भी अधिक होगा.
ये भी पढ़ें : '48 घंटे में बनाएंगे अंतरिम सरकार', बांग्लादेश आर्मी चीफ ने मीडिया को और क्या बताया?