(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Explained: क्या तानाशाह किम का देश उत्तर कोरिया वास्तव में शक्तिशाली है भी? इसकी सेना, मिसाइलों और परमाणु हथियारों पर एक नजर
North Korea Nuclear Arsenal: तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन ने नए साल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि 2023 में उत्तर कोरिया (North Korea) तेजी से अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाएगा.
North Korea Military and Missiles: उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने को लेकर लगातार काम कर रहा है. देश के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) पर सनक सवार है कि वो अधिक से अधिक मिसाइल परीक्षण (Missile Test) कर दुनिया के ताकतवर देशों को चुनौती दे सकें. इसी कड़ी में उत्तर कोरिया के शासक ने देश के परमाणु जखीरे (Nuclear Arsenal) में इजाफे का आदेश देकर नए साल का स्वागत अलग तरीके से किया. 31 दिसंबर को भी कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर किम जोंग ने दुनिया को नकारात्मक संदेश दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में उत्तर कोरिया (North Korea) ने 70 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. वहीं, परमाणु हथियारों को और विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
उत्तर कोरिया का मिसाइल मिशन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दुनियाभर के देशों को ठेंगा दिखाते हुए लगातार अपने मिसाइल मिशन में लगे हुए हैं. नए साल पर परमाणु हथियारों में बढ़ोत्तरी को लेकर किम का आदेश भी दुनिया के ताकतवर देशों के लिए चिंता की बात है. आईए आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर नॉर्थ कोरिया कितना ताकतवर है. किम की सेना, उसकी मिसाइलों को लेकर विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
किम जोंग की सेना कितनी ताकतवर?
उत्तर कोरिया पूर्वी एशिया में कोरिया प्रायद्वीप के उत्तर में बसा हुआ देश है. उत्तर कोरिया के तानाशाह लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करने की कोशिश कर रहा है. CRF.org के मुताबिक 1.3 मिलियन (13 लाख) सक्रिय कर्मचारियों के साथ उत्तर कोरिया के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है. अनुमान के मुताबिक करीब 5 फीसदी आबादी सेना में है और 600,000 अन्य रिजर्व में हैं. देश के संविधान में सभी नागरिकों से सैन्य सेवा की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.
उत्तर कोरिया लगातार कर रहा मिसाइल टेस्ट
उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत में इजाफे के लिए लगातार मिसाइल टेस्ट को अंजाम दे रहा है. साल 2021 में उत्तर कोरिया ने 70 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया. CRF.org के मुताबिक किम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने 160 मिसाइल टेस्ट किए हैं. बताया जाता है कि उत्तर कोरिया के पास 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें ऐसे हैं जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं.
Hwasong मिसाइलों की कई रेंज
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने ह्वासोंग-17 मिसाइल (Hwasong-17 Missile), ह्वासोंग-14, ह्वासोंग-12 और केएन-23 के अलावा कई बैलिस्टिक, क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलों का टेस्ट किया है. Hwasong-17 को लेकर कहा जाता है कि इसकी रेंज 15,000 किमी से अधिक है और ये 3 या 4 वारहेड ले जाने में सक्षम है. जानकारी के मुताबिक Hwasong-15 मिसाइल के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका को निशाना बनाया जा सकता है. ह्वासोंग-14 बैलिस्टिक मिसाइल, जो 8,000 से 10,000 किलोमीटर तक उड़ सकती है. ये न्यूयॉर्क शहर पर हमला कर सकती है.
उत्तर कोरिया के पास कितने परमाणु हथियार?
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कई मौकों पर परमाणु हथियारों का जिक्र करता रहा है. साल 2021 में किम जोंग ने घोषणा की थी कि उनका लक्ष्य उत्तर कोरिया को सबसे ताकतवर परमाणु हथियारों से संपन्न देश बनाना है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट होता जा रहा है कि उत्तर कोरिया के शस्त्रागार और अधिक आधुनिक होता जा रहा है और इसके परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ रही है. कुछ डिफेंस एक्सपर्ट मानते हैं कि इसके हथियार दक्षिण कोरिया, जापान और अब अमेरिका को टारगेट कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 2006 और 2017 के बीच कम से कम 6 अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण किए. इनमें से 4 टेस्ट किम जोंग (Kim Jong Un) के नेतृत्व में किए गए. CFR.org ने 2021 रैंड कॉर्पोरेशन की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि नॉर्थ कोरिया के पास 2022 तक 200 परमाणु हथियार हो सकते हैं. बहरहाल कुछ एक्सपर्ट इसे नहीं मानते हैं. वास्तव में ये किसी को नहीं पता है कि उत्तर कोरिया के पास कितने परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) हैं.
ये भी पढ़ें: