China Taiwan Conflict: चीनी हमले के डर से हरकत में ताइवान, नागरिकों को दे रहा हथियार चलाने की ट्रेनिंग
रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए ताइवान अपने नागरिकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. ताइवान में युद्ध कार्याशालाएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें कई लोग भाग ले रहे हैं.
Taiwan Preparation For Potential Chinese Invasion: रूस (Russia) और यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को देखते हुए ताइवान (Taiwan) अपने नागरिकों को सैन्य परीक्षण (Military Training) दे रहा है. पिछले कुछ समय से चीन (China) कई बार ताइवान की हवाई सीमा (Air Space) लांघ चुका है. चीन की एयरफोर्स (Chinese Airforce) कई बार बॉर्डर को पार कर ताइवान की सीमा में प्रवेश कर चुकी है. यही वजह है कि रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine) की तरह ही दक्षिण-पूर्वी एशिया (South East Asia) में भी युद्ध के संकेत दिख रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनेसी ने चीनी सरकार को यूक्रेन में रूस के स्ट्रैटेजिक फेलियर से सीखने की चेतावनी भी दी थी.
रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए ताइवान अपने नागरिकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. ताइवान में युद्ध कार्याशालाएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें कई लोग भाग ले रहे हैं. इस युद्ध में शामिल हुए एक 47 वर्षीय युवक ने एएफपी को बताया कि इस कार्यशाला में आने की बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध है. युद्ध पाठ्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि फरवरी से उनके छात्र लगभग चौगुने हो गए हैं. फायर आर्म्स और प्राथमिक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में भी नामांकन में वृद्धि देखी गई है.
यूक्रेन युद्ध का ताइवन के लोगों पर पड़ा क्या प्रभाव?
वहीं जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी में अपने सैनिकों को यूक्रेन पर आक्रमण करने का आदेश दिया तो उन्होंने ताइवान के अंदर बैठे डर को और गहरा कर दिया. इस कार्यशाला का आयोजन करने वाली कंपनी के सीईओ मैक्स चियांग का कहना है कि 2020 के बाद से ताइवान के लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. 2020 से ही चीनी युद्धक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में नियमित रूप से घुसपैठ करनी शुरू कर दी थी. 30 मई 2022 को चीन के 30 विमानों ने ताइवान की वायु सीमा का उल्लंघन किया था.
गौरतलब है कि फरवरी में रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने विदेशी वालंटियर्स की मदद करने की अपील की. इस अपील के बाद दुनिया अन्य देशों की तरह ताइवान से भी कई लोग रूसी सेना का मुकाबला करने यूक्रेन पहुंच गए. बता दें कि पिछले तीन महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को दी थी चेतावनी
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो जापान के साथ अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करेगा. क्वाड समिट के लिए टोक्यो पहुंचे बाइडेन से मीडिया ने सवाल किया था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो क्या वह सैन्य हस्तक्षेप करेंगे. इस पर जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हां, हम ताइवन पर हुए हमले की स्थिति में ताइवन के साथ सैन्य तरीके से सहायता करेंगे.
अमेरिकी टिप्पणी पर क्या बोले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जो बाइडन (Joe biden) के बयान के बाद मीडिया से कहा था कि हम अमेरिकी टिप्पणी की निंदा करते हैं. वांग ने कहा कि ताइवान (Taiwan) चीनी क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा है और जहां तक ताइवान की बात है यह पूरी तरह से चीन का आंतरिक विषय है, जिसमें किसी विदेशी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है.
Kaali Poster Row: फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा