अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे.


डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं. भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.


सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ #HowdyModi 


डोनाल्ड ट्रंप की हार की खबर आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'Doland' और #HowdyModi ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ट्रंप की हार पर अजग-गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि अगर ट्रंप व्हाइट हाउस को छोड़ने से इंकार करते हैं तो वहां मुंबई पुलिस को भेजा जाना चाहिए. यहां देखें कुछ मजेदार ट्विट्स:










हार मानने तो तैयार नहीं ट्रंप


डोनाल्ड ट्रंप अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो सोमवार से कानूनी लड़ाई और तेज करेंगे और तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक ईमानदारी से वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती.


जिस वक्त प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बाइडेन की जीत की खबर जारी की उस वक्त ट्रंप वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे थे. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि जो बाइडेन विजेता के तौर पर झूठा प्रचार कर रहे हैं. इस काम में मीडिया के उनके कुछ साथी उन्हें मदद कर रहे हैं, आखिर ये सभी क्यों नहीं चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. साफ बात है कि पूरे चुनाव नतीजे अब भी बहुत दूर हैं. जो बाइडेन को अभी तक किसी भी राज्य ने विजेता घोषित नहीं किया है.


US Elections: अभी भी हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप, बोले- बाइडेन झूठा प्रचार कर रहे, हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे


अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, पहले संबोधन में कहा- मैं देश को तोड़ने नहीं जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा