Airplane Luggage Upload Video: दुनियाभर में हजारों लोग रोजाना हवाई सफर करते हैं. टिकट लेकर प्लेन में बैठ जाते हैं... प्लेन में बैठते ही नीला आसमान, सफेद चादर से ढके हुए बादल और हवा में उड़ने का एक अलग रोमांच. इन सभी चीजों से एक्साइमेंट का एहसास होता है. क्या कभी ये सोचा है कि आप जो सामान साथ लेकर जाते हैं, वो ट्रेन या बस के सफर की तरह साथ क्यों नहीं रहता.
ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आईं है जिसमें हवाई यात्रा के दौरान यात्री का सामान डेस्टीनेशन तक नहीं पहुंचता है. कुछ घटनाएं ये भी हैं जिनमें यात्रियों का सामान नहीं मिलता है. कुछ लोगों को ये जानना होता है कि जो बैग या कोई सामान फ्लाइट में लेकर जा रहे हैं उसे कैसे लोड किया जाता है, किस जगह रखा जाता है. इसी सवाल का जवाब हम यहां बता रहे हैं.
इस तरह लोड होता है लगेज
हवाई जहाज में सामान की लोडिंग को लेकर एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो पूरा प्रोसेस दिखाया गया कि किस तरह से पैसेंजर्स के बैग या फिर साथ में जो सामान लेकर जाकर रहे हैं, उसे रखा कहां जाता है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर Fascinating ने शेयर किया है. यात्रा के दौरान बहुत से मामले ऐसे होते हैं, जिनमें यात्रियों को अपना सामान भी नहीं मिलता.
वीडियो में आपने देखा कि किस तरह से एक आदमी आराम से बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन जैसे ही रेलिंग पर बैग आने लगते हैं तो वो शख्स सतर्क हो जाता है और लगेज को इकट्ठा करके क्रमवार लगाना शुरू कर देता है. कुछ ही देर में उस हिस्से का एक किनारा भर जाता है. एयरप्लेन का वो हिस्सा कुछ खुरदुरा भी दिख रहा होगा, पेंट छूटा हुआ है... ये वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, 1.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.
ये भी पढ़ें: छुट्टियां बिताने बेटी संग उत्तराखंड पहुंचे Virat-Anushka, मंदिरों में टेका माथा, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें