किम जोंग उन के बाद कैसा होगा बहन यो जोंग का शासन? विशेषज्ञों को सता रहा ये डर
किम जोंग उन को लेकर इस साल पहले भी आशंका जताई गई थी कि दिल की सर्जरी के दौरान गड़बड़ी होने के कारण वह या तो गंभीर रूप से बीमार हैं या उनकी मौत हो गई है. हालांकि अप्रैल में किम एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर दिखे थे.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर हमेशा अफवाहें और अटकलें जारी रहती हैं. हाल ही में किम के कोमा में होने का दावा किया गया है और अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी बहन किम यो जोंग ने अब देश की सत्ता संभाल ली है. किम यो जोंग को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार बेहद सतर्क हैं और आशंका जता रहे हैं, कि वह अपने भाई से भी ज्यादा खतरनाक अंदाज में शासन कर सकती है.
परिवार की प्रतिष्ठा के मुताबिक होगा क्रूर शासन
अमेरिकी सेना के एक पूर्व अधिकारी का मानना है कि किम जोंग की बहन अपने परिवार की प्रतिष्ठा के मुताबिक बेहद कड़ी और शक्तिशाली शासक साबित होगी, जो दमनकारी नीतियों पर चलेगी.
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने पूर्व कर्नल डेविड मैक्सवेल के हवाले से लिखा, “परिवार की साख और इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह बेहद क्रूरता से शासन करेगी.” वहीं एक अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकार एक प्रोफेसर ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है.
सुंग यून ली के मुताबिक, किम यो जोंग भले ही महिला हों, लेकिन शासन का मिजाज ही कुछ ऐसा है कि उन्हें क्रूर और निर्दयी होना पड़ेगा. वह कहती हैं कि कम से कम शासन के शुरुआती सालों में तो यही रुख अपनाना पड़ेगा.
कोमा में हैं किम जोंगः रिपोर्ट
किम जोंग उन को लेकर इस साल पहले भी आशंका जताई गई थी कि दिल की सर्जरी के दौरान गड़बड़ी होने के कारण वह या तो गंभीर रूप से बीमार हैं या उनकी मौत हो गई है. हालांकि अप्रैल में किम एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर दिखे थे.
हाल ही में पूर्व दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री के एक करीबी ने दावा किया था कि किम की मौत नहीं हुई है, लेकिन वह कोमा में हैं और उन्होंने अपनी बहन को सत्ता की सभी शक्तियां दे दी हैं.
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में कल आए 2.39 लाख नए कोरोना मामले, सिर्फ 6 देशों में पांच लाख लोगों की गई जान
बेल्जियम और नीदरलैंड में कोरोना से ठीक हो चुके मरीज दूसरी बार हुए संक्रमित, वैज्ञानिक हैरान