ह्यूस्टन: अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि यह कार्यक्रम दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए बड़े विचारों तथा दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन था. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित किया.


दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस जी वेल्स ने कहा कि अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय की ताकत अद्वितीय है. प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में ‘‘हाउडी मोदी’’ कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित किया.


वेल्स ने ट्वीट किया, ‘‘हाउडी, मोदी कार्यक्रम अपार जनसमूह, बड़े विचारों और दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ट्रम्प और मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को साझा कर रहे हैं.’’


अमेरिका के कई शीर्ष सांसदों ने ‘‘हाउडी, मोदी’’ कार्यक्रम में संबोधन के लिए मोदी की प्रशंसा की है. टेक्सास से सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ह्यूस्टन आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद.


Howdy Modi कार्यक्रम में हुई नेहरू की तारीफ, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज


PM Modi का अनोखा अंदाज, अमेरिकी सांसद की पत्नी से 'माफी' मांगते हुए दी जन्मदिन की बधाई