पेरिस: फ्रांस में पेरिस के एतिहासिक नॉत्रे डेम कैथेड्रल में भीषण आग से काफी तबाही हुई है. 12वीं शताब्दी का ये चर्च पेरिस की एतिहासिक धरोहरों में से एक है और इसे देखने हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं कल शाम लगी ये आग कई घंटे धधकती रही. रात भर इस आग को बुझाने की कोशिश चलती रही.
नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर सही सलामत
बता दें कि आग से चर्च का शिखर जल कर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर सही सलामत है. पेरिस फायर विभाग ने कहा है कि चर्च के मुख्य स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा.
छत पर लगे लकड़ी के ढांचे में लगी आग
कैथेड्रल के प्रवक्ता ने बताया कि गिरिजाघर ईस्टर की तैयारियां कर रहा था. इसकी छत पर लगे लकड़ी के ढांचे में ये आग लगी. यहां पर रेनोवेशन का काम चल रहा था, आशंका है कि इसी वजह से आग लगी. पेरिस में सीन नदी पर बने नॉत्रे डेम कैथेड्रल में आग में घिरे चर्च को देखने सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: वोटिंग से पहले कचरे से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, BJP और AAP ने एक दूसरे पर लगाए साजिश के आरोप
EC ने दिखाई अपनी ताकतः आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चार नेताओं पर लगाया बैन
राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा-गठबंधन आपकी इच्छा नहीं दिखावा है