China Blood Bank: चीन में कोरोना की वजह से ब्लड बैंक में खून की भारी कमी, 3 दिन के लिए बचा खून, रेड अलर्ट जारी
China Blood Bank: कोविड की वजह से चीन में लोगों ने रक्तदान बंद कर दिया है, जिसकी वजह से चीन ब्लड बैंक में लगातार हो रही खून की कमी को लेकर देश में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

Blood Crisis in China: चीन (China) में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Pendamic) ने अपना तांडव शुरू कर दिया है. चीन में कोविड (COVID) से डर की वजह से लोगों ने रक्तदान करना (Blood Donation) भी बंद कर दिया है. इस वजह से चीन के शहरों में स्थित ब्लड बैंक्स (Blood Bank) में खून की भारी कमी हो गई है. चीन ब्लड बैंक में लगातार हो रही खून की कमी को लेकर देश में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के ब्लड बैंक्स में मरीजों के लिए अब महज 3 ही दिन के लिए खून बचा है.
चीन में कोविड का खतरनाक BF.7 वेरिएंट अब भारत सहित दुनिया के 90 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन के शेनडोंग प्रांत के किंगडाओ शहर के मेयर बो ताओ ने दावा किया है कि उनके यहां एक दिन में ही कोविड के 5 लाख केस मिले हैं. किंगडाओ की आबादी लगभग 60 लाख है जहां 5 लाख लोगों का कोविड पॉजिटिव पाया जाना बड़ी बात है. एक दिन में ही 10 फीसदी आबादी का कोविड की चपेट में आना एक भयावाह आंकड़ा है.
चीन के अलावा इन देशों में कोविड ने मचाई तबाही
ऐसा नहीं है कि कोरोना संक्रमण ने चीन में ही तबाही मचा रखी है. चीन के अलावा कोरोना महामारी का तांडव जापान, अमेरिका, फ्रांस और साउथ कोरिया सहित कई अन्य देशों में भी देखा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं चीन के बाद दुनिया के अन्य देशों में कोविड महामारी की हाल.
जापान में कोविड महामारी का तांडव
कोरोना वर्ल्डमीटर के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में जापान में एक लाख 73 हजार कोविड के नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी की वजह से 315 लोगों की मौत हो गई है. चीन के बाद जापान ही मौजूदा समय में पूरी दुनिया में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि यहां इस बार कोरोना की 8वीं लहर है जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से बच्चों की तेजी से मौत हो रही है.
अमेरिका में XBB वेरिएंट का कहर
एक ओर चीन में जहां कोविड के BF.7 कोरोना वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है वैसे ही अमेरिका में XBB वेरिएंट ने कहर ढा दिया है. अमेरिका का हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक इसी सप्ताह अमेरिका में 18 फीसदी से ज्यादा केस XBB वेरिएंट के हैं. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ये आंकड़ा 11.2 फीसदी था.
फ्रांस में 158 और साउथ कोरिया में 63 लोगों की मौत
फ्रांस (France) और साउथ कोरिया (South Korea) में भी कोरोना महामारी (COVID Pendamic) से होने वाली मौतों ने कोहराम मचा दिया है. बीते 24 घंटों में कुल एक लाख 11 हजार से ज्यादा नए केस (New COVID Case) मिले हैं. साउथ कोरिया में नए केसेस की संख्या 68 हजार 168 और फ्रांस में आंकड़ा 43 हजार 766 है। फ्रांस में 158 और साउथ कोरिया में 63 लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
