Humanoid Robot Addressed UK Parliament: हाउस ऑफ लॉर्ड्स कम्यूनिकेशन एंड डिजिटल कमेटी ने किया मंगलवार (11 अक्टूबर) को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. ब्रिटेन की संसद में इस दौरान स्पेशल स्पीकर नजर आईं. पहली बार किसी संसद में ह्यूमनॉइड रोबोट को संबोधित करते हुए देखा गया. इस दौरान इस रोबोट ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रचनात्मक उद्योग को लेकर चर्चा की. हालांकि, एक छोटी सी तकनीकी खराबी के बाद इसे फिर से चालू किया गया. 


संबोधन के दौरान तब अजीबोगरीब स्थिति आ गई जब इस रोबोट की आंखें संबोधन के बीच में डरावनी जॉम्बी जैसी हो गईं. हालांकि, रोबोट के निर्माता एडन मेलर ने उसे रिबूट किया और फिर रोबोट पर धूप का चश्मा लगाकर संबोधन को आगे बढ़ाया. AI-DA नाम की ये इंसानों जैसी दिखने वाली रोबोट को 2019 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. बाद में इसे कॉर्नवाल-आधारित इंजीनियर आर्ट्स ने अपने कब्जे में ले लिया था. 


AI-DA आंखों में लगे कैमरे से करती है पेंटिंग 


ब्रिटिश संसद ने इस रोबोट से पूछा कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए कोई खतरा पैदा कर रहा है? साथ ही यह भी पूछा गया कि वह कलात्मक कृतियां कैसे बनाती है. इस पर रोबोट ने जवाब दिया कि वह अपनी आंखों में लगे कैमरे से और अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक ऑर्म्स से कैनवस पर पेंटिंग कर सकती है, जो कि काफी आकर्षक होती हैं.




रोबोट ने कला के बारे में दी जानकारी 


रोबोट ने यूके की संसद को बताया, कला बनाने में टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ती रहेगी. जिस तरह से हम कला बनाते हैं उस पर टेक्नोलॉजी का पहले से ही बहुत प्रभाव पड़ा है. कला के बारे में बात करते हुए रोबोट ने कहा, कला कई चीजें हो सकती है, पेंटिंग से लेकर ड्राइंग या कविता तक. उसने कहा कि उसके कला अभ्यास में सभी शामिल हैं. इस रोबोट को दुनिया का पहला अल्ट्रा रियलिस्टिक आर्टिफिशियल ह्युमनाइड रोबोट आर्टिस्ट कहा जाता है. 


ये भी पढ़ें: - 


Pakistan Flood: पाकिस्तान ने बाढ़ राहत फंड भी नहीं छोड़ा, जमकर किया भ्रष्टाचार, अमेरिका हुआ आगबबूला


नोबेल से सम्‍मानित और म्‍यांमार में लोकतंत्र का झंडा उठाने वाली आंग सान सू की को घूस में सोना लेने के मामले में सजा