यरुशलम: इजराइल में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने शनिवार शाम को यरुशलम स्थित उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन शुक्रवार को सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद हुए जिन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन किए थे. प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को ‘‘अपराध मंत्री’’ बताने वाले बैनर पकड़े हुए थे. हिरासत में लिए गए सात लोगों में इजराइली वायु सेना का एक पूर्व जनरल भी शामिल हैं.


इजराइली पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले हुआ प्रदर्शन ‘‘गैरकानूनी’’ था क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को रोक दिया था. पिछले महीने नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस लेने के आरोपों पर यरुशलम की एक अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई. नेतन्याहू की नई सरकार ने एक साल से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए पिछले महीने कार्यभार संभाला था.


इजरायल में कार सेक्स एक्ट के वीडियो पर संयुक्त राष्ट्र 'हैरान'
उधर इजरायल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने संयुक्त राष्ट्र की नींद उड़ा दी है. इजरायल के तेल अवीब में संयुक्त राष्ट्र की कार में सेक्स करते हुए एक कपल का विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मामला इतना संगीन है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इसकी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इजराइल में संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक कार में कथित सेक्स एक्ट फुटेज से हैरान-परेशान करने वाली हैं.


वायरल वीडियो 18 सेकंड की है, जिसको घिनौना बताते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आंतरिक निगरानी सेवा के कार्यालय के नेतृत्व में इसपर तेजी से जांच चल रही है. इस वीडियो को तेल अवीव के समुद्र के किनारे एक मुख्य सड़क पर रिकॉर्ड किया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों के खिलाफ यौन शोषण और दुर्व्यवहार के 175 मामले दर्ज हुए थे. उन आरोपों में से 16 की पुष्टि हो गई है, जबकि 15 मामले निराधार पाए गए. बचे हुए अन्य मामलों की जांच चल रही है.


ये भी पढ़ें-