Storm Fiona: तूफान फिओना ने कनाडा में मचाई तबाही, आंधी-तूफान-बारिश से 5 लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल
Hurricane Fiona: कनाडा में आए भीषण तूफान फिओना ने बड़ी तबाही मचाई है. तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से कई बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं, पांच लाख से ज्यादा घरों में अंधेरा छाया है.
Hurricane Fiona: कनाडा में शनिवार की सुबह आए भीषण तूफान फिओना ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार काफी तेज रही और आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. पूर्वी कनाडा में 500,000 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है. लोग बिना बिजली और पानी के त्राहिमाम कर रहे हैं.
शनिवार की सुबह तूफान फिओना ने लैंडफॉल किया
कनाडा में आए भयंकर तूफान फियोना ने शनिवार की सुबह तड़के लैंडफॉल बनाया, जिससे पूर्वी कनाडा में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और पांच लाख लोगों के घर की बिजली गुल हो गई. तूफान की वजह से प्यूर्टो रिको और डोमिनिकन गणराज्य में कथित तौर पर आठ लोगों की मौत की खबर है.
कनेडियन हरिकेन सेंटर के अनुसार, तूफान ने शनिवार की सुबह पूर्वी गाइसबोरो काउंटी, एन.एस. को पार किया और इसकी वजह से तेज हवा के साथ बारिश हुई. बता दें कि इसके पहले इसे विनाशकारी तूफान बताया जा रहा था.
बिजली सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है
तूफान ने पूरे क्षेत्र में कई पेड़ों को गिरा दिया, कुछ बिजली के तार कारों और घरों के ऊपर भी गिर गए, जिसके कारण बिजली को काटना पड़ा और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए. केप ब्रेटन क्षेत्रीय नगर पालिका के मेयर और परिषद द्वारा व्यापक बिजली कटौती, सड़कों पर यातायात के बंद होने और घरों को नुकसान के बीच स्थानीय आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है.
कई घरों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं
"केप ब्रेटन क्षेत्रीय नगर पालिका के मेयर अमांडा मैकडॉगल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि “ऐसे कई घर हैं जो बड़े पुराने पेड़ों के गिरने के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुछ घरों की छतें पूरी तरह से टूट गई हैं, खिड़कियां टूट गई हैं. रोडवेज में भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया है. इसके साथ ही सामान और संरचनाओं को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन खैर है कि लोगों को कोई चोट नहीं आई है. फिर से हम अभी भी इनके बीच में हैं.”
लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था
तूफन से पहले देश में करीब 1.50 लाख लोगों को अलर्ट किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के हवाले से बताया कि तूफान फियोना के शनिवार तड़के पूर्वी कनाडा के नोवा स्कोटिया में पहुंचने के बाद कनाड़ा की दो सबसे बड़ी एयरलाइन एयर कनाडा और वेस्टजेट एयरलाइंस ने क्षेत्रीय सेवा को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
New Law in Russia for War: रूस में युद्ध के लिए नया कानून पास, सेवा से इनकार पर 10 साल की जेल
UNGA: पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग तो भारत ने फटकारा, जानिए दोनों देशों ने UN में क्या-क्या कहा?