Donald Trump Hush Money: ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ! पहले लगाए आरोप, अब बचाव में उतरीं पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के हश मनी मामले को लेकर मंगलवार (4 अप्रैल) को सुनवाई हुई. वहीं मैनहैटन की कोर्ट में उनके खिलाफ 34 आरोप तय किए गए.
Donald Trump Hush Money: अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो सकता है. दरअसल, जिस पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने के आरोप में ट्रंप मुकदमेबाजी का सामना कर रहे हैं, अब उसी ने ट्रंप का बचाव किया है. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की वजह से ही डॉनल्ड ट्रंप दागदार हुए थे.
इस बारे में बात करते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप के खिलाफ आरोप ऐसे नहीं हैं कि उन्हें जेल भेजा जाए. हालांकि, डेनियल्स ने ये भी कहा है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ दूसरे मामलों में आरोप गंभीर हैं और जांच में उन्हें सही पाया जाता है तो फिर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.
क्या डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई नई डील
अब सवाल ये है कि स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप बीच क्या कोई नई डील हो गई है? क्या स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप पर अपने आरोप वापस ले लेंगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार (4 अप्रैल) को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए. उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस भी चल रहा है.
अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार को अपने वकील के हाथों करोड़ रुपये मुंह बंद करने के लिए दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया
न्यूयॉर्क के मैनहैटन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैनहैटन कोर्ट ने ट्रंप की जमानत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है. अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. इससे पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों के लिए एक बयान जारी कर कहा था कि उनके अदालत जाने के दौरान पूरी यात्रा का प्रचार करें और सैकड़ों की संख्या में जमा हो जाएं.
ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी पर क्या रणनीति बना रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?