अमेरिका में हैदराबाद के एक शख्स को मारी गोली, परिवार ने तेलंगाना के मंत्री से लगाई मदद की गुहार
मुजीबुद्दीन की पत्नी, बच्चे और उनकी मां हैदराबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुजीबुद्दीन के कमरे में साथ रहने वाले ने अमेरिका से इस घटना के बारे में बताया.
अमेरिका के शिकागो में 43 वर्षीय एक हैदराबाद के युवक को गोली मारी गई है. सोमवार का यह दावा उस युवक के परिवार की तरफ से किया गया है.
मोहम्मद मुजीबुद्दीन को सोमवार तड़के लगी बुलेट की गोली के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी की तरफ से तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव को पत्र लिखकर इस बारे में कहा गया है.
मुजीबुद्दीन की पत्नी, बच्चे और उनकी मां हैदराबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुजीबुद्दीन के कमरे में साथ रहने वाले ने अमेरिका से इस घटना के बारे में बताया.
मुजीबुद्दीन की पत्नी ने एक पत्र लिखते हुए कहा- “मेरा पूरा परिवार इस घटना के बाद अचंभित है और मेरे पति को देखने वाला कोई भी नहीं है. यह अनुरोध किया जाता है कि वे भारतीय दूतावास और इंडियन कांसुलेट से पूछें ताकि उन तक पहुंचा जा सके और मेडिकल सहायता दी जा सके.”