Joe Biden Speech: सोशल मीडिया पर बुधवार (20 जुलाई) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक भाषण की क्लिप वायरल हो गई, जिसमें वह कथित तौर कह रह थे कि उन्हें कैंसर है. बाइडेन जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से लड़ने के लिए नए कार्यकारी आदेशों पर चर्चा करने के लिए साचुसेट्स के समरसेट में एक पूर्व कोयला खदान संयंत्र (Coal Mine Plant) की यात्रा के दौरान बोल रहे थे. बाइडेन के बयान पर व्हाइट हाउस (White House ) ने तुरंत स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति स्किन कैंसर के इलाज का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने पिछले साल जनवरी में पद संभालने से पहले लिया था.


बाइडेन तेल रिफाइनरियों (Oil Refineries) से होने वाले उत्सर्जन के नुकसान के बारे में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने डेलावेयर (Delaware ) में अपने बचपन का जिक्र किया और कहा, 'पैदल चलने की जगह मेरी मां हमें गाड़ी से लेकर जाती थी. गाड़ी की खिड़की पर चिपके तेल को हटाने के लिए हमें वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ता था. यही वजह है कि मुझे और मेरे साथ बड़े हुए तमाम लोगों को कैंसर है और इसलिए लंबे समय तक डेलावेयर में कैंसर दर देश में सबसे ज्यादा रही.'


 






यह क्लिप जैसे ही ट्विटर पर सामने आई, कई यूजर्स ने जानना चाहा कि क्या यह टिप्पणी गलत है या खुलासा. जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर हलचल मचाने लगी तो व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि वह अपने पिछले डायग्नोसिस की बात कर रहे थे.


व्हाइट ने दिया स्पष्टीकरण
न्यूयॉर्क पोस्ट और स्काई न्यूज ने व्हाइट हाउस से संपर्क किया और इसके प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स (Andrew Bates) ने वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार ग्लेन केसलर के एक ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि बाइडेन का "गैर-मेलेनोमा त्वचा कैंसर (Skin Cancer)" पद संभालने से पहले हटा दिया गया था.


यह भी पढ़ें: 


US-China Relations: क्या जो बाइडेन जल्द करने वाले हैं शी जिनपिंग से बात? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया जवाब


UK PM Election: ब्रिटेन के PM बन सकते हैं ऋषि सुनक, इससे पहले 10 देशों का नेतृत्व कर चुके हैं भारतीय मूल के लोग