Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने के बजाय और तेजी से बढ़ता दिख रहा है. क्रीमिया ब्रिज (Crimean Bridge) पर यूक्रेन के हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का गुस्सा अब चरम पर है जिसके बाद अब परमाणु हमला (Nuclear War) होने की आशंका जतायी जा रही है.


इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को खत्म करने के लिए मास्को के साथ कूटनीति के लिए दरवाज़े खोले हैं. हालांकि, नवंबर महीने में होने वाले जी20 देशों की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत से इनकार किया है.


मेरा कोई इरादा नहीं- बाइडेन


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मेरा राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन से बात करने या मिलने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, अगर वो जी20 में मेरे पास आकर कहते है कि मैं (हिरासत में बास्केटबॉल स्टार) ब्रिटनी ग्रिनर की रिहाई के बारे में बात करना चाहता हूं, तो मैं उससे मिलूंगा, या सोचा जा सकता है.'


यूक्रेन की मदद से अमेरिका ने किया इनकार


दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक ऐसे मोड़ पर आ गया है कि परमाणु युद्ध होने की आशंका बढ़ गई है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन के हमले के बाद से पुतिन बदले की योजना बना रहे हैं. इस बीज यूक्रेन मदद की गुहार अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देशों से कर रहा है. वहीं, अमेरिका ने यूक्रेन को जवाब देते हुए कहा कि, वो रूस के साथ किसी भी तरह का संघर्ष नहीं करना चाहता. अमेरिका ने जारी बयान में साफ शब्दों में कहा कि वो अपनी सेना को यूक्रेन नहीं भेजेगा. 


हथियार की मदद देने का दिया भरोसा


हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार के बल पर मदद देने का पूरा भरोसा दिया है. यूक्रेन जिस तरह की मिसाइल और डिफेंस सिस्टम की मांग पिछले 4 महीने से कर रहा है मुमकिन है अमेरिका उसकी मंजूरी दे दे. 


यह भी पढ़ें.


Iran Hijab Row: सच्चाई दिखाने वाली पत्रकार को बिना आरोप के जेल, हिजाब नहीं पहनने वाली महिला की मौत का किया था खुलासा


सऊदी अरब में लड़कियां कर रहीं पोल डांस, आग बबूला हुए कट्टरपंथी