शेख हसीना का खालिदा को जवाब: भारत के हुए समझौतों पर कुछ नहीं छिपाया
ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्ष की नेता खालिदा जिया के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भारत के साथ साइन किए गए समझौतों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं छिपाया है.
बीएनपी नेता खालिदा ने आरोप लगाया था कि भारत के साथ समझौतों में शेख हसीना ढाका के हितों को सुरक्षित करने में नाकाम रहीं और उनके भारत दौरे से कुछ हासिल नहीं हुआ.
हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी अवामी लीग की कार्य समिति की बैठक में खालिदा जिया के आरोप का जवाब दिया.
हसीना ने कहा, ‘‘बीएनपी नेता ने कहा कि समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए हमने लोगों को अंधेरे में रखा. मैं उनसे सिर्फ यह पूछना चाहती हूं कि चीन के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करते समय उन्होंने किससे विचार-विमर्श किया था? किसी ने नहीं देखा कि उसमें क्या था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम मैंने उनकी तरह कुछ छिपाया तो नहीं है.’’