भारत की कार्रवाई के बाद बोलीं हिना रब्बानी खार- पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात, जवाब दें पीएम इमरान
ताजा जानकारी के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में जैश के कश्मीरी ऑपरेशन के हेड मुफ्ती अजहर और मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया. इससे पहले मसूद अजहर के साले के मारे जाने की खबर भी सामने आ चुकी है.
नई दिल्ली: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सियासी गलियारे में अफरातफरी का माहौल है. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का बयान इस बात का सबूत दे रहा है. हिना रब्बानी खार ने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए इमरजेंसी का माहौल है और प्रधानमंत्री इमरान खान को संसद में आकर जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी मांग की कि जल्द से जल्द संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए.
उधर जियो टीवी ने खबर दी कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने शिरकत की. बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल थे. समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘फैसला किया गया कि भारत की तरफ से एलओसी उल्लंघन का मामला तुरंत ही इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी), संयुक्त राष्ट्र और मित्र देशों के समक्ष उठाया जाएगा.’’
भारत ने तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए. इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं. साथी ही जैश का ऑपरेशनल ऑफिस अल्फा-3 को तबाह कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में 350 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 25 ट्रेनी बताए जा रहे हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में जैश के कश्मीरी ऑपरेशन के हेड मुफ्ती अजहर और मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया. इससे पहले मसूद अजहर के साले के मारे जाने की खबर भी सामने आ चुकी है.
पुलवामा का बदला पूरा हुआ
14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और आज एयर स्ट्राइक करके उसके अल्फा 3 ठिकाने को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया. विदेश मंत्रालय ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि जैश देश पर फिर हमला कराने के फिराक में था इसलिए ये कार्रवाई जरुरी हो गई थी.
यह भी देखें