Viral: जिंदगी के महज 5 साल, पर जिंदादिली कायम, ब्रैन कैंसर से जूझ रहे इस शख्स ने साइकिल से अमेरिका का चक्कर लगाने की है ठानी
The King Of Chemo: इयान को साल 2020 में पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है और ये आखिरी स्टेज में है. डॉक्टरों ने उन्हें ये भी साफ कर दिया कि उनके पास जीने के लिए लगभग 5 साल ही हैं.
Viral News: कैंसर शब्द सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डर पैदा हो जाता है. दहशत में इंसान सोचने लगता है कि अब मरीज का बच पाना मुश्किल है, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने हौसले के दम पर कैंसर को मात दी है. ऐसे लोग कैंसर पीड़ितों के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं. कुछ ऐसा ही अमेरिका के इयान लियाम वार्ड के साथ भी है.
उन्हें ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है. हालांकि, वे अपने बिंदास जीवनशैली के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं.अपनी बीमारी के बारे में पता चलने के बाद 'द किंग ऑफ केमो' के नाम से मशहूर इयान ने पूरे अमेरिका में साइकिल चलाने का फैसला किया है. उन्होंने अपने एक मित्र के साथ इसे शुरू भी कर दिया है. इतना ही नहीं वो अपने इलाज के साथ साथ कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए भी पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं
बेहद कम वक्त की बची हैं सासें
दरअसल, इयान को साल 2020 में पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है. उनका यह कैंसर आखिरी स्टेज में है. डॉक्टरों ने इयान को बता दिया है कि उनके जिंदगी के लगभग पांच साल बचे हैं. ऐसे में इयान इलाज के दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, इतनी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बाद भी इयान मस्तमौला लाइफ जीते हैं. सोशल मीडिया पर इयान 'द किंग ऑफ केमो' के नाम से मशहूर हैं.
कैंसर पीड़ितों जुटा रहे हैं इयान
ब्रेन कैंसर के आखिरी स्टेज में होने के बावजूद इयान के चेहरे पर आपको किसी प्रकार का तनाव देखने को नहीं मिलेगा. अपनी बीमारी के बारे में पता चलने के बाद से इयान पैसा जुटा रहे हैं. वो जुटाए हुए पैसे को कैंसर पीड़ितों के लिए दान करना चाहते हैं. फिलहाल वह अपने एक दोस्त एडी फेलन के साथ पूरे अमेरिका में साइकिल चला रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इयान लियाम वार्ड बेहद ही लोकप्रिय है. यहां वह अपनी जिंदगी और यात्रा से जुड़े हुए बातें साझा करते हैं. हाल फ़िलहाल में उन्हें फॉलो करने वालों की लिस्ट में बहुत इजाफा हुआ है. टिक टॉक पर 'द किंग ऑफ केमो' के लगभग 50 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके नौ लाख से अधिक फॉलोवर हैं. सोशल मीडिया पर इयान दूसरों को हंसाने और प्रेरित करने वाले पोस्ट करते रहते हैं.