ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम दो बार की चैम्पियन इंडिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को ट्रॉफी के लिए भिडे़गी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में नेता, अभिनेता और अभिनेत्री से लेकर बिजनेसमैन तक आ रहे हैं. इस बीच सामने आ रहा है कि मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ भी मौजूद रहेंगे.
जका अशरफ आईसीसी की किस बैठक में होंगे शामिल?
पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ शनिवार (18 नवंबर) को अहमदाबाद में होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड) कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए हैं. जका बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नासिर के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और वह रविवार को विश्व कप फाइनल देखेंगे.
आईसीसी कार्यकारी बोर्ड बैठक में विश्व कप के संचालन, इस प्रतियोगिता से राजस्व संग्रह और दर्शकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के सूत्रों के हवाले से बताया कि इसमें 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य और 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर भी चर्चा होगी.
जका अशरफ इससे पहले भारत कब आए?
जका इससे पहले 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए अहमदाबाद गए थे. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था. पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था, जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में इससे पहले 2003 में भिड़ी थी. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. ऐसे में इंडिया के पास 20 साल बाद बदला लेने का मौका है.
ये भी पढ़ें- इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच देखने जाएंगे पीएम मोदी, कई बॉलीवुड सितारे भी रहेंगे मौजूद