Israel Attack On Hezbollah Commanders: ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह पर इजरायल इन दिनों मौत बरसा रहा है. लगातार हो रहे हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर ढेर किए जा चुके हैं. रविवार (29 सितंबर) को हुए एक और हवाई हमले ने इजरायल ने एक अन्य कमांडर नबील कौक को मौत के घाट उतार दिया. 


इजरायली सेना ने एक्स पर घोषणा की कि उसने वरिष्ठ नेता नबील काऊक को मार गिराया है, जो ईरान समर्थित आतंकवादी समूह का एक प्रमुख व्यक्ति था और हसन नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी था.


कौन था नबील कौक?


वहीं, न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने हिजबुल्लाह कमांडर नबील कौक को मार गिराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने कौक की मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसके समर्थक शनिवार से ही शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं. नबील पर ये हमला ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की शुक्रवार को इजरायली सेना के किए गए बड़े हवाई हमले में हत्या के एक दिन बाद हुआ है. नबील कौक हिजबुल्लाह की केंद्रीय परिषद का उप प्रमुख था.


इजरायल ने कैसे मारा नबील कौक को?


इजरायली सेना की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और इसकी केंद्रीय परिषद के सदस्य कौक को सैन्य खुफिया जानकारी के सटीक निर्देश के तहत इजरायली लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया गया और मार गिराया गया. 


इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने इस साल नसरल्लाह सहित, हिजबुल्लाह के नौ सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से आठ को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर पिछले हफ्ते में मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट की अगर मानें तो इन कमांडरों ने रॉकेट डिवीजन से लेकर कुलीन राडवान बल तक की इकाइयों का नेतृत्व किया था. 


लेबनान में मनाया जा रहा शोक


लेबनान ने रविवार को देश में 5 दिन के शोक की घोषणा की, एक दिन पहले इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. सभी दुकानें, व्यवसाय और सरकारी कार्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे. हाशेम सफीद्दीन ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह के प्रमुख के रूप में हसन नसरल्लाह की जगह लेगा सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरे भाई है. 


ये भी पढ़ें: इजरायल ने 18 साल की मेहनत, IDF ने भेजे अंडरकवर एजेंट्स! जानें हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पूरी कहानी