IDF Shared a Video of Hezbollah Tunnels : इजरायली सेना और लेबनान में ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच युद्ध निरंतर जारी है. इसी दौरान इजरायली सेना ने रविवार (10 नवंबर) को अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से इस्तेमाल की जा रहीं जमीन के नीचे की कई सुरंगों को तबाह कर दिया है. जिनमें से एक सुरंग कथित रूप से एक कब्रिस्तान के नीचे बनी हुई थी.
एक किलोमीटर से अधिक लंबी थी सुरंग
इजरायली सेना के वीडियो के मुताबिक, कब्रिस्तान के नीचे ये गुप्त सुरंग एक किलोमीटर से भी लंबी थी और इसके अंदर ग्रेनेड लांचर, रॉकेट सिस्टम और कई तरह की बंदूकों के साथ विभिन्न प्रकार के हथियार भरे पड़े थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने इस सुरंग को बंद करने के लिए इसमें 4,500 घन मीटर कंक्रीट डाला है.
यहां देखें हथियारों से भरे सुरंग का वीडियो
https://x.com/IDF/status/1855656662876491934
लंब समय से जारी है इजरायल का युद्ध
इजरायल और हिजबुल्लाह के संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायली समुदायों पर किए गए हमले के बाद पूरी तरह से तेज हो गया था. इस हमले ने इजरायल और लेबनान के बीच सीमावर्ती इलाके में बड़े पैमाने में युद्ध शुरू हो गया. IDF के अनुसार, इस साल सितंबर में लेबनान में क्रॉस बॉर्डर जमीनी हमले के दौरान इजरायली सेना ने धरती के नीचे कई गुप्त सुरंगों का पता लगाया, जिसमें से एक सुरंग 25 मीटर लंबी थी.
पिछले महीने भी आईडीएफ ने सुरंगों की पुष्टि की थी
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने पिछले महीने भी लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे गुप्त सुरंगों का पता लगाया था. जो कि एक लेबनानी नागरिक के घर के नीचे बना थी. बताया गया कि ये सुरंगे हमास के गाजा में बनाए गए सुरंगों से काफी अलग थी. एक इजरायली सैनिक की तरफ से दिखाए गए वीडियो में AK-47 राइफल्स, कमरे, एक बेडरूम, एक बाथरूम, जनरेटर के लिए स्टोरेज रूम, पानी के टैंक और दोपहिया वाहन नजर आ रहे थे. वहीं एक 100 मीटर लंबी सुरंग भी थी, जिसमें लोहे के दरवाजे थे.
वीडियो में इजरायली सेना का एक जवान कह रहा है कि "हम दक्षिण लेबनान की सीमा पार कर रहे हैं ताकि यह देख सकें कि हिजबुल्लाह ने दक्षिण लेबनान के गांवों में क्या किया है. यह खुद को नागरिक घरों के नीचे स्थापित कर रहा है और उत्तरी इज़राइल पर 7 अक्टूबर के हमले जैसे हमले की तैयारी कर रहा है."