Temple Vandalized In Pakistan: कराची में मंदिर में नष्ट की गईं मूर्तियां, आरोपी शख्स गिरफ्तार
Temple Vandalized In Pakistan: कराची में एक हिंदू मंदिर में मूर्तियों को नष्ट किया गया है. मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
![Temple Vandalized In Pakistan: कराची में मंदिर में नष्ट की गईं मूर्तियां, आरोपी शख्स गिरफ्तार Idols Vandalized in temple in Karachi Pakistan the accused person arrested Temple Vandalized In Pakistan: कराची में मंदिर में नष्ट की गईं मूर्तियां, आरोपी शख्स गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/1aec2167b15a18980964b3a03b32e687_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Temple Vandalized In Pakistan: पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कराची के पुराने शहर नारायणपुरा में स्थित नारायण मंदिर में सोमवार शाम को यह घटना हुई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सरफराज़ नवाज़ ने बताया कि देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मोहम्मद वलीद शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा, "उसे मुकेश कुमार नाम के हिंदू व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. कुमार अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे, जब उन्होंने इस शख्स को हथौड़े से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ते देखा." एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंदिर में मौजूद गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में इलाके के हिंदू निवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की.
उन्होंने नारे लगाए और कहा कि वे घटना के बाद से इलाके में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इलाके में अधिकतर आबादी गरीब और कम आय वाले हिंदू परिवारों की है. वे दशकों से नारायणपुरा में रहते आए हैं. पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है. सिंध के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने कहा कि इस बाबत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में अशांति पैदा करती हैं. इसरानी ने कहा, "हम ऐसे हमलों की निंदा करते हैं."
इसे भी पढ़ेंः
Pakistan Temple: पाकिस्तान में बौद्ध काल के 2,300 साल पुराने मंदिर की खोज, जानिए इसके बारे में सबकुछ
एक अन्य हिंदू निवासी ने कहा कि क्षेत्र में बहुत सारे हिंदू परिवार हैं और उन्होंने ऐसी घटना कभी नहीं देखी है और क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम तकरार की कोई घटना कभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "हम मजदूर हैं और बहुत गरीब लोग हैं. हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और हमेशा प्रार्थना करते हैं कि लोग हमारे पूजा स्थलों का भी सम्मान करें."
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे घटना को अंजाम देने के मकसद की जांच कर रहे हैं. टूटी हुई पवित्र मूर्तियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के नेशनल असेंबली के सदस्य खीअल दास कोहिस्तानी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दो में से एक हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Dubai के शासक को 730 मिलियन डॉलर पूर्व पत्नी को करना होगा भुगतान, ये है पूरा मामला
उन्होंने कहा, "कोई भी मज़हब ऐसे कृत्यों की इजाजत नहीं देता है." मुल्क के अन्य हिस्सों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई हैं. अक्टूबर में, कोटरी शहर में सिंधु नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को अज्ञात लोगों ने अपवित्र किया था. अगस्त में, पंजाब के रहीम यार खान जिले के गणेश मंदिर में 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी. मार्च में, अज्ञात लोगों के एक समूह ने रावलपिंडी में 100 साल से ज्यादा पुराने हिंदू मंदिर पर हमला किया था.
पिछले साल दिसंबर में, खैबर पख्तूनख्वा के कराक जिले के तेरी गांव में सदियों पुराने श्री परम हंस जी महाराज मंदिर को कुछ स्थानीय धर्म गुरुओं के नेतृत्व में आई भीड़ ने तोड़ दिया था. पिछले महीने में, इसे मुख्य न्यायाधीश गुलज़ार अहमद ने श्रद्धालुओं के लिए खोला था, जिन्होंने अधिकारियों को इसे फिर से बनाने का आदेश दिया था.
इसे भी पढ़ेंः
Kim Jong Un: किम जोंग-उन की बर्बरता, दक्षिण कोरियाई वीडियो देखने के लिए तीन साल में 7 लोगों को सुनाई मौत की सजा
हिंदू पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, समुदाय के मुताबिक, देश में हिंदुओं की जनसंख्या 90 लाख से ज्यादा है. पाकिस्तान में अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है, जहां वे संस्कृति, परंपरा और भाषा मुस्लिम निवासियों के साथ साझा करते हैं. वे चरमपंथियों द्वारा परेशान किए जाने की अक्सर शिकायत करते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)