Elon Musk Tweet: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. उनका एक नया ट्वीट अब चर्चा में है. इसमें उन्होंने 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है. उनके इस ट्वीट पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि नहीं, आप नहीं मरेंगे. दुनिया को आपके सुधार की जरूरत है. 


एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, 'अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा. मस्क का ये ट्वीट लगभग एक हफ्ते बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के अपने फैसले की घोषणा के बाद आया है. 






मस्क ने किया गाने का जिक्र


एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है उसका मतलब सीधे तौर पर किसी को समझ नहीं आया, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क  Nice Knowin Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं. जिस गाने मस्क ने जिक्र किया है वह TWENTY2 नाम के बैंड की है. इस ट्वीट से एक घंटे पहले मस्क ने एक पोस्ट साझा किया था, जो एक रूसी अधिकारी से बातचीत मालूम पड़ती है. अधिकारी कहता है कि वह यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य संचार उपकरणों के साथ आपूर्ति में शामिल है और इसके लिए एलन आपको एक वयस्क की तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा.


बातचीत में यह भी दावा किया कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन द्वारा वितरित किए गए थे. दोनों ट्वीट के बाद अटकलें लगाईं जा रहीं क्या टेस्ला के सीईओ को युद्ध के बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- Russia Victory Day: जंग के बीच विक्ट्री डे पर आज राष्ट्रपति पुतिन कर सकते हैं बड़ा एलान? मॉस्को में जश्न का माहौल, रेड स्क्वॉयर पर निकलेगी परेड


Uddhav On Shiv Sena: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच बोले उद्धव ठाकरे- 'शिव सेना को खत्म करने की हुई नाकाम कोशिश'