Video: पाकिस्तान के शो में पत्रकार ने एंकर को लताड़ा, कहा- अगर आपके पास ताकत होती तो भारत पर हमला कर देते, इंडिया का शुक्रिया अदा करें
Pakistan Economic Crisis: वायरल वीडियो में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट से एक्सपर्ट मुक्तेदार खान (Muqtedar Khan) ने कहा कि अगर इस वक्त भारत की स्थिति पाकिस्तान जैसी होती, तो पाक भारत पर अटैक कर देता
India Could Attack Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे और खराब होती जा रही है. देश में गरीबी और भूखमरी से लोग काफी परेशान हैं. महंगाई चरम पर है और कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें दो जून की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्सपर्ट ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला करके भारत उसे तबाह कर सकता है, लेकिन इंडिया की ऐसी सोच नहीं है.
आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के कई नेता कई मौको पर भारत को परमाणु हथियार का धौंस दिखाकर गीदड़भभकी देते रहे हैं. वहीं, भारत की सरकार भी उसे करारा जवाब देती रही है.
'पाकिस्तान को तबाह कर सकता है भारत'
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मौजूदा स्थिति को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के साथ चर्चा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि अगर इस वक्त भारत की स्थिति पाकिस्तान की तरह होती, तो पाकिस्तान निश्चित तौर भारत के ऊपर अटैक कर देता. राजनीतिक टिप्पणीकार मुक्तेदार खान (Muqtedar Khan) ने कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है और आज उसे तबाह कर सकता है, लेकिन भारतीय नेता पाकिस्तान के जैसे नहीं हैं.
#India could attack #Pakistan and can destroy it today: If Bharat were in such bad economic shape as Pakistan is now, we would have already attacked Bharat. But Bhartiya leaders are more honorable & not like us: political commentator Muqtedar Khan#PakistanEconomy #Truth #WakeUp pic.twitter.com/YVbUgKGT6N
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) January 9, 2023
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट से एक्सपर्ट क्या बोले?
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट से चर्चा के दौरान एक्सपर्ट मुक्तेदार खान कहते हैं, '' मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान के बीच शक्ति का जो असंतुलन है… पाकिस्तान डूब रहा, इंडिया इज राइजिंग… अगर उल्टा होता ना तो आपलोग कश्मीर के लिए भारत पर अटैक कर चुके होते. आपलोग कहते इंडिया की अर्थव्यवस्था डूब रही है, पैसे नहीं है, फॉरेन एक्सचेंज नहीं है, तमिलनाडु अलग जा रहा है, असम अलग जा रहा है...’'
पाकिस्तान को नसीहत
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के साथ चर्चा में अमेरिका के डेलावेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुक्तेदार खान (Muqtedar Khan) ने एक तरह से पाकिस्तान () को सुधरने की नसीहत दी है. उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि उसे भारत को इसलिए भी शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वो अपने पड़ोसी देश की बदहाल आर्थिक स्थिति का फायदा नहीं उठा रहा है. उन्होंने साफ किया कि भारतीय नेता अधिक सम्मानित हैं और पाकिस्तान को ये समझना होगा.
ये भी पढ़ें: