Ukraine Crisis: रूस ने अगर यूक्रेन पर किया हमला तो उसकी अर्थव्यवस्था का होगा ये अंजाम, यूरोपीय संघ प्रमुख ने किया आगाह
Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस का हमला करने की आशंका बढ़ने के बीच यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग की प्रमुख लेयेन की यह टिप्पणी आई है.
म्यूनिख (जर्मनी): यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) ने शनिवार को कहा कि रूस (Russia) अगर यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करता है तो पश्चिमी प्रतिबंधों के तहत मास्को के पास केवल सीमित वित्तीय बाजारों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सामान तक पहुंच होगी.
यूक्रेन पर रूस का हमला करने की आशंका बढ़ने के बीच ईयू के कार्यकारी आयोग की प्रमुख लेयेन की यह टिप्पणी आई है. एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह ‘‘आश्वस्त’’ हैं कि रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय ले लिया है.
लेयेन ने शनिवार को वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘क्रेमलिन (रुस के राष्ट्रपति कार्यालय) की खतरनाक सोच से रूस को अपने समृद्ध भविष्य की कीमत चुकानी पड़ सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर रूस हमला करता है तो हम रूसी अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय बाजारों तक पहुंच को सीमित कर देंगे और निर्यात को नियंत्रित करेंगे, जो रूस के आधुनिकीकरण और अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की संभावना को रोक देगा.’’
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा कि पुतिन के साथ मंगलवार की बैठक के दौरान उन्होंने ‘‘स्पष्ट किया कि यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन पर रूस को राजनीतिक, आर्थिक और भू-रणनीतिक रूप से बड़ी कीमत चुकानी होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही, मैंने इस बात पर भी जोर दिया कि कूटनीति हमारे कारण विफल नहीं होगी. यही हमारी आकांक्षा है और हम इसके लिए संवाद के सभी माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें: