वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह केवल ‘फर्जी खबरों’ के खिलाफ हैं, लेकिन प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं. ट्रंप ने यहां कंसर्वेटिव पालिटिकल एक्शन कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं. मैं प्रेस के भी खिलाफ नहीं हूं. मैं अगर खराब खबरों के लायक हूं तो उनका भी बुरा नहीं मानता. और मैं आपको बता दूं कि अच्छी खबरें मुझे पसंद हैं, लेकिन मुझे बहुत अच्छी खबरें पढ़ने को मिलती नहीं हैं. लेकिन मैं फर्जी खबरों, मीडिया या प्रेस के खिलाफ हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो खबरें गढ़ते हैं और सोर्स भी तैयार करते हैं. जब तक वे किसी शख्स का नाम नहीं लेते, उन्हें सोर्स का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. नाम सार्वजनिक कीजिए.’’
राष्ट्रपति ट्रंप अपने राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान के मीडिया कवरेज को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे.