एक्सप्लोरर
Advertisement
आदेश का बचाव नहीं करने वाली अटॉर्नी जनरल को ट्रंप ने बर्खास्त किया
वॉशिंगटन: सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों समेत सभी शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करने से इनकार करने वाली कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को न्याय विभाग के साथ विश्वासघात करने के लिए बर्खास्त कर दिया. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘येट्स ने न्याय विभाग के साथ विश्वासघात किया है.’’ ट्रंप ने येट्स को उनकी बर्खास्तगी सूचना फोन पर नहीं दी बल्कि उन्हें पत्र भेजकर यह जानकारी दी गयी.
येट्स ने न्याय विभाग के वकीलों से कहा था कि वह इमिग्रेशन (immigration) और शरणार्थियों से संबंधित ट्रंप के शासकीय आदेश के बचाव में दलीलें पेश ना करें, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. येट्स ने न्याय विभाग के वकीलों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मौजूदा समय में, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि इन जिम्मेदारियों के साथ इस शासकीय आदेश का बचाव करना सही है और ना ही मैं इस शासकीय आदेश को न्यायसंगत मानती हूं.’’
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘येट्स को ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त किया गया था और वह सीमा संबंधी मामलों और अवैध इमिग्रेशन (illegal immigration) से जुड़े मामलों में काफी कमजोर हैं. अब हमें देश की रक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है. सात खतरनाक देशों से आने वाले लोगों की सघन जांच का कदम सख्त नहीं है. हमारे देश की सुरक्षा के लिए यह उचित और आवश्यक कदम है.’’ व्हाइट हाउस ने सांसद जेफ सेशंस के नॉमिनेशन की अमेरिकी सीनेट से पुष्टि होने तक डान बोएंटे को नया कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion