Imran Khan Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब उन पर सीधे प्रसारण के दौरान गाली देने का आरोप लगा है. उनकी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने लाइव टीवी पर गाली दी. 


वायरल हो रहे वीडियो में इमरान खान राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहे हैं, तभी बिजली गुल हो जाती है. जिसके बाद वो झल्ला जाते हैं और उनके मुंह से फ... निकल जाता है. इस शब्द को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि इमरान खान ने लाइव के दौरान गाली दी. जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है. 


चौतरफा घिर गए हैं इमरान खान 


गौरतलब है कि बीती 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जगह जगह उनके समर्थक उग्र हो गए थे और हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. इस घटना के बाद से इमरान खान चौतरफा घिर गए हैं. उनके दर्जनों करीबी साथी उनका साथ छोड़ चुके हैं. अब भी पीटीआई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. 


मिलिट्री कानून के तहत होगी कार्रवाई 


उधर पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर ने साफ कर दिया है कि बीते दिनों हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. जनरल मुनीर ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ मिलिट्री कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में इमरान खान की मुश्किलें बढ़नी तय है. 


बता दें कि नौ मई की घटना के बाद इमरान खान पर चौतरफा निशाना साधा जा रहा है. ऐसे में वह सफाई भी पेश कर चुके हैं. इससे पहले भी पीटीआई चीफ कह चुके हैं कि अगर हिंसा में उनकी पार्टी से कोई भी शामिल था तो वह खुद उन्हें पकड़वाने में मदद करेंगे. हालांकि, उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाया कि उसकी मंशा पीटीआई को कुचलने की है. वह दावा कर चुके हैं कि शाह महमूद कुरैशी और यास्मीन राशिद के वीडियो इस बात का सबूत हैं कि वे लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कह रहे थे.


ये भी पढ़ें: Iran Guard Killed In Clash: पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर हुई खूनी झड़प, 6 ईरानी सुरक्षाबलों की गई जान