Pakistan: इमरान खान पर तोशाखाने से गिफ्ट ले जाने का आरोप, चुनाव आयोग ने किया तलब
Toshakhana Controversy : पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन के आरोप में चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को 18 अगस्त को तलब किया है. उन पर तोशखाने में उपहार जमा न कराने और जानकारी छुपाने का आरोप है
Pakistan News : पाकिस्तान में तोशाखाना विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 18 अगस्त को तलब किया है. चुनाव आयोग के पास सत्तारूढ़ गठबंधन ने शिकायत की थी. जिसके अनुसार इमरान खान विदेशी उपहार तोशखाने से मुफ्त में ले गए हैं.
जबकि नियमानुसार यह उपहार नीलाम किये जा सकते हैं या तोशखाने में जमा रहेंगे. नीलामी की रकम भी सरकारी खजाने में जमा होती है. इमरान खान ने साथ ले गए उपहारों की कोई जानकारी भी नहीं दी है.
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने याचिका दाखिल कर दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाने से ज्यादातर सामान भुगतान किये बिना ही अपने साथ लेकर गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ ले जाए गए उपहारों का खुलासा भी नहीं किया है.
जबकि देश के कानून के मुताबिक किसी भी विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिला उपहार सरकारी तोशखाने में जमा होता है. इसी कानून के अनुसार अगर राष्ट्राध्यक्ष अगर इन उपहारों को अपने पास रखना चाहते हैं तो उन्हें उपहार की कीमत का भुगतान करना होगा. कीमत का फैसला नीलामी के जरिए होता है.
उपहारों को या तो तोशखाने में जमा करना पड़ता है या इसकी नीलामी करवाई जा सकती है. नीलामी की राशि राष्ट्रीय खजाने में जमा की जाती है. शिकायत पर चुनाव आयोग ने इमरान खान को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 18 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.
तोहफे बेचने का लगा आरोप
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के मुताबिक इमरान खान ने कथित तौर पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहार की महंगी महंगी घड़ियों को लाखों रुपये में बेची हैं. एक तो उन्होंने लाखों रुपयों के यह उपहार तोशखाने में जमा नहीं कराए. इसके साथ ही इसकी राशि भी जमा नहीं कराई गई है. महंगे उपहारों में हीरे के आभूषण सेट और कंगन भी शामिल हैं.
जानकारी छुपाने का भी आरोप
सरकारी मालखाने में प्राप्त हुए उपहारों को जमा न कराने के साथ इमरान खान पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने उपहारों की कोई जानकारी भी नहीं दी है. वह विदेश से प्राप्त होने वाले उपहारों की जानकारी छुपाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें